चार जिलाें में दौड़ेगी 60 सरकारी बसें दो दर्जन रूट की गयी चिह्नितफोटो. सरकारी बस की तस्वीर लगा देंदरभंगा. राज्य सरकार ने पथ परिवहन निगम को नये सिरे से पटरी पर लाने के लिए दरभंगा डिपो को 60 बसें आवंटित की हैं. ये बसें दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर के बीच रिंग सेवा के रूप में चलेंगी. इनमें से 31 बसें पटना में डिपो अधीक्षक को हस्तगत करा दी गयी है, जिनमें से 10 बसें बीती रात कादिराबाद स्थित डिपो पहुंच गयी. प्रमंडलीय प्रबंधक शरणानंद झा ने बताया कि आगामी 15 जनवरी से तय रूट में से अधिकांश मार्ग पर इन बसों का परिचालन आरंभ हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि इन रूटों पर सरकारी बसों का परिचालन शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. सबसे सुखद पहलू यह है कि इन तय रूटों में से कई ऐसे मार्ग हैं जिनपर दरभंगा से सीधे बस की सेवा पर्याप्त संख्या में नहीं है. वहीं सरकारी बसों के चलने से निजी बस संचालकों की मनमानी से यात्रियों को राहत भी मिलेगी. यें है प्रस्तावित रूटदरभंगा-अहल्यास्थान- पुपरी-उच्चैठ-बेपीट्टी-रहिका-केवटीदरभंगा-केवटी-रहिका-बेनीपट्टी-उच्चैठ-पुपरी-अहल्यास्थानदरभंगा-रहिका-सौराठ-मधुबनीदरभंगा-सकरी-पंडौल-मधुबनीदरभंगा-शंकर लोहार-बहेड़ा-बहेड़ी-सोनकीदरभंगा-बेनीपुर-शंकर लोहार-सुपौलदरभंगा-मधेपुर-बेनीपुर-सुपौलदरभंगा-आशापुर-अलीनगरदरभंगा-महथौर भाया धरौड़ादरभंगा- सिंहिया भाया बहेड़ीदरभंगा-मधुबनी-लौकहादरभंगा-विस्फी-रैयाम भाया केवटीदरभंगा से पूसा कृषि विश्वविद्यालयदरभंगा-समस्तीपुरदरभंगा-जालेदरभंगा-सीतामढ़ी-बैरगनियादरभंगा-रहिका-कलुआही-बासोपट्टी-जटहीदरभंगा-घोघरडीहादरभंगा-मधुबनी-भुपट्टी-अंधराठाढ़ीइसे बॉक्स में डालें::::::::::::::::::::::::कंडक्टर बनने को डेढ़ दर्जन महिलाओं ने भी दिये आवेदनदरभंगा. नयी सरकारी बसों के परिचालन के लिए दरभंगा डिपो को तत्काल 47 चालक एवं 47 कंडक्टरों की जरूरत है. इसके लिए निकाले गये विज्ञापन के बाद करीब पांच सौ लोगों ने आवेदन प्रपत्र जमा किये हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक ग्रेजुएट महिलाएं भी हैं. सरकारी बसों की कौन कहे निजी बसों में भी महिला कंडक्टर नहीं दिखती. ऐसी स्थिति में परिवहन निगम इन महिला अभ्यर्थियों को कितना तव्वजो देगी यह तो भविष्य में ही पता चलेगा. प्रमंडलीय प्रबंधक ने बताया कि चालक एवं कंडक्टर के चयन के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. लेखा पदाधिकारी केपी सिंह की अध्यक्षता में इस टीम में डिपो अधीक्षक रामाधीन पासवान, वरीय चालक कुशेश्वर पासवान, फोर मैन कुमार अशोक एवं प्रमंडलीय कार्यालय अधीक्षक जटा शंकर चौधरी इसमें शामिल हैं.
BREAKING NEWS
चार जिलों में दौड़ेगी 60 सरकारी बसें
चार जिलाें में दौड़ेगी 60 सरकारी बसें दो दर्जन रूट की गयी चिह्नितफोटो. सरकारी बस की तस्वीर लगा देंदरभंगा. राज्य सरकार ने पथ परिवहन निगम को नये सिरे से पटरी पर लाने के लिए दरभंगा डिपो को 60 बसें आवंटित की हैं. ये बसें दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर के बीच रिंग सेवा के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement