28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल झा व टून्ना को पुलिस ने लिया रिमांड पर

अंचल झा व टून्ना को पुलिस ने लिया रिमांड पर दरभंगा लाकर उससे करेगी पूछताछ संजय लाल देव के विरुद्ध वारंट के लिए कोर्ट से किया प्रेदरभंगा. इंजीनियर डबर मर्डर केस में एसटीएफ के द्वारा शिवहर में गिरफ्तार किये गये अंचल झा व टून्ना झा को दरभंगा पुलिस ने रिमांड पर लिया है. शिवहर कोर्ट […]

अंचल झा व टून्ना को पुलिस ने लिया रिमांड पर दरभंगा लाकर उससे करेगी पूछताछ संजय लाल देव के विरुद्ध वारंट के लिए कोर्ट से किया प्रेदरभंगा. इंजीनियर डबर मर्डर केस में एसटीएफ के द्वारा शिवहर में गिरफ्तार किये गये अंचल झा व टून्ना झा को दरभंगा पुलिस ने रिमांड पर लिया है. शिवहर कोर्ट से रिमांड पर लेने के लिए यहां की पुलिस सोमवार को शिवहर पहुंच गयी. वहां से दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए दरभंगा ला रही है. वहीं बहेड़ी के प्रमुख मुन्नी देवी के पति संजय लाल देव के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए न्यायालय में पुलिस के द्वारा प्रे किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों पुलिसिया पूछताछ में मुकेश पाठक का शॉर्प शूटर ऋषि झा ने अंचल झा एवं टून्ना झा के बारे में कई अहम जानकारी दी थी. उसने बताया था कि इंजीनियर हत्या कांड की योजना अंचल झा के ही घर पर बनायी गयी थी. जिसमें मुकेश पाठक, विकास झा, टून्ना झा, सुबोध दूबे समेत अन्य भी शामिल था. शातिर ऋषि से मिले कई अहम सुराग के आधार पर एसटीएफ आगे की भी कार्रवाई कर रही है. इंजीनियर डबल मर्डर केस में शामिल अंचल झा एवं टून्ना झा को रिमांड पर लेने के लिए दरभंगा की पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर शिवहर गयी थी. सोमवार को उसे रिमांड पर ले लिया गया. पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि संजय लाल देव के विरुद्ध भी गिरफ्तारी वारंट निर्गत कराने की दिशा में न्यायालय में अर्जी दी गयी है. मुख्य अभियुक्त अब भी पुलिस पकड़ से बाहरइंजीनियर डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मुकेश पाठक एवं विकास झा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ एवं एसआईटी के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. बावजूद अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ सका है. पुलिस सूत्रों की मानें तों दोनों मुख्य आरोपी अपने कुछ शागिर्दों के साथ नेपाल में छिपा हुआ है. एसटीएफ की टीम भी नेपाल में ही उसे खोज कर रही है. हालांकि पुलिस का यह भी बताना है कि नेपाल पुलिस के द्वारा पूरा सहयोग नहीं किये जाने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. एसटीएफ की टीम कुख्यात अपराधियों के ठिकाने तक नहीं पहुंच पा रही है.डीजीपी पीके ठाकुर के निर्देश पर इंजीनियर हत्या कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की कमान एसटीएफ के तेज तर्रार एसपी शिवदीप लांडे को सौंपी गयी है. घटना के दिन देर रात ही वह दरभंगा पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी. इस क्रम में अब तक छह अपराधियों को एसटीएफ की टीम शिवहर, सीतामढ़ी एवं मोतिहारी में छापामारी कर अपनी गिरफ्त में ले चुकी है.जबकि मुकेश पाठक एवं विकास झा के नेपाल में छिपे होने की सूचना पर टीम नेपाल पहुंच चुकी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले तीन दिनों में कई स्थानों पर नेपाल में छापामारी की गयी है. हालांकि पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. नौवें दिन भीठप रहा सड़क निर्माण कार्य दो दो इंजीनियरों की हत्या के बाद निर्माण कंपनी के कर्मी अब तक काम पर नहीं लौटे हैं. इस वजह से सड़क निर्माण का कार्य सोमवार को भी चालू नहीं हो सका. बताया जाता है कि बहेड़ी के शिवराम में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद दहशत में आये करीब सत्तर प्रतिशत कर्मचारी कंपनी छोड़कर अपने घर लौट चुके हैं. उन कर्मियों को फिर से काम पर लाने की कोशिश कंपनी के अधिकारियों के द्वारा जा रही है. जिला प्रशासन के द्वारा भी निर्माण कार्य में जुटी कंपनी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा दिया गया है. कंपनी के प्लांट से लेकर साइट तक बीएमपी के जवानों को तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार की असुरक्षा की भावना कर्मियों में न रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें