रसवालों के घेरे में है सफाई व्यवस्था आदेश के अनुरूप नहीं हो रहा कचरा उठाव फोटो संख्या- 5 व 7परिचय- गोदाम में लगी ऑटो टीपर व बैट्री चालित रिक्सा दरभंगा. स्वच्छ भारत अभियान के अनुपालन को सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही है. लेकिन शहर की सफाई की जिम्मेवारी जिस नगर निगम पर है, उसकी कार्यपद्धति से कई सवाल उठने लगे हैं. निगम प्रशासन कचरा उठाव में लगे वाहनों को प्रतिदिन चार ट्रिप उठाव करने का निर्देश दिया है. लेकिन उन वाहनों से अपेक्षित मात्रा में कचरा उठाव नहीं किया जा रहा है. 38 वाहन व 42 ट्राइ साइकिल से हो रहा कचरा उठाव कचरा उठाव के लिए नगर निगम के 8 ट्रैक्टर, 16 ऑटो टीपर, तीन जेसीबी मशीन एवं 42 ट्राइ साइकिल लगाये गये हैं. इसके अलावा भाड़ा के 14 ट्रैक्टर भी इस कार्य में लगे हैं. इन सभी वाहनों को प्रतिदिन 4 ट्रिप कचरा उठाव के हिसाब से डीजल दिया जाता है. जानकारों के अनुसार इन सभी वाहनों से यदि आदेश के अनुरूप कचरा उठाव किया जाय तो हजार मैट्रिक टन से अधिक का उठाव हो सकता है. लेकिन जेसीबी से जुड़े ट्रैक्टरों को छोड़ अधिकांश ट्रैक्टर जो वार्ड में है मुश्किल से दो ट्रिप ही कचरा उठाव कर पाते हैं. सूत्रों के अनुसार सफाई कार्य में लगे इन वाहनों पर डीजल मद में करीब 6 लाख तथा 14 ट्रैक्टरों के भाड़ा मद में 3 लाख से अधिक खर्च हो रहे हैं. कई पार्षदों ने बताया कि सप्ताह में मात्र तीन दिन ही वार्ड से कचरा उठाव किया जाता है. इस बाबत पूछे जाने पर मेयर गौड़ी पासवान ने बताया कि मॉनिटरिंग की कमी के कारण यह स्थिति हो गयी है. इसे पुन: शुरू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
रसवालों के घेरे में है सफाई व्यवस्था
रसवालों के घेरे में है सफाई व्यवस्था आदेश के अनुरूप नहीं हो रहा कचरा उठाव फोटो संख्या- 5 व 7परिचय- गोदाम में लगी ऑटो टीपर व बैट्री चालित रिक्सा दरभंगा. स्वच्छ भारत अभियान के अनुपालन को सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही है. लेकिन शहर की सफाई की जिम्मेवारी जिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement