धित …..दुधिया रोशनी से नहायेगा शहर सभी 3600 पोलों पर लगेंगे एलइडी लाइटस्ट्रीट लाइट को बिछाये जा रहे भूमिगत केबुलएलइडी लाइट पर 8 करोड़ होंगे खर्चफोटो संख्या- 28परिचय- पोल पर लगा एलइडी लाइट. दरभंगा. नये वर्ष में शहरवासियों को नगर निगम प्रशासन स्ट्रीट लाइट की सौगात देने की तैयारी में जुट गया है. शहर के सभी 3600 पोलों पर एलइडी लाइट लगाये जायेंगे. इसके लिए स्ट्रीट लाइट का अलग फेज होगा. स्ट्रीट लाइट के अलग फेज के लिए पूरे शहर में भूमिगत केबुल बिछाये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार करीब छह माह पूर्व तत्कालीन आइएएस नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन के लिए काम शुरू कराया था. इसकी प्राक्कलन की स्वीकृति के लिए निगम की विशेष बैठक की गयी थी. शीघ्र ही योजना का क्रियान्वयन के लिए नगर आयुक्त ने व्यक्तिगत स्तर पर संपर्क कर दिल्ली से कार्य एजेंसी को सामान सहित यहां बुलवा लिया था. इसी बीच किसी कारणवश उस योजना पर ब्रेक लग गया. जानकारी के अनुसार अब नगर विकास एवं आवास विभाग ने पुन: शहर के इस महत्वपूर्ण येाजना की स्वीकृति देकर डूडा के मुख्य अभियंता को नोडल पदाधिकारी बनाया है. ऐसी स्थिति में अब शीघ्र ही इस योजना के क्रियान्वयन की उम्मीद दिखने लगी है. पूर्व में भी स्ट्रीट लाइट का था अलग फेजनगरपालिका के समय में करीब 35 वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के लिए अलग फेज था, जिसका कादिराबाद एवं दारूभट्ठी मोड़ पर कंट्रोल रूम बनाया गया था. वहां निगम के दो कर्मी पदस्थापित थे. इसके अलावा दरभंगा और लहेरियासराय के लिए अलग-अलग एक लाइनमैन की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. 1982 के बाद स्ट्रीट लाइट का फेज सिस्टम समाप्त हो गया. वर्ष 1997 में तत्कालीन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उमेश्वर ठाकुर ने स्ट्रीट लाइट का अलग फेज आवंटित करने के लिए बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को एक लाख रुपये अग्रिम भुगतान भी किया. फिर भी इसका अनुपालन नहीं हो सका. इसके बाद निगम बोर्ड की बैठकों में लगातार स्ट्रीट फेज के लिए चर्चा होती रही. इस बीच सरकार के निर्णय के बाद अब उम्मीद जतायी जा रही है कि एलइडी लाइट से शहर जगमगायेगा. नये साल पर शहरवासियों को नगर विकास एवं आवास विभाग यह तोहफा के रूप में दे रहा है. छह माह पूर्व लगे थे 400 एलइडी शहरी विकास अभिकरण(डूडा) से करीब छह माह पूर्व शहर के आधा दर्जन सड़कों पर 400 एलइडी लाइट लगाये गये थे. सुभाष चौक से खनकाह चौक, भगत सिंह चौक से स्टेशन रोड हनुमान मंदिर, विद्यापति चौक से आयकर चौक होते हुए हसनचक, हसनचक से पॉलिटेक्निक चौक, टावर से राम चौक होते हुए कादिराबाद, डब्ल्यूआइटी रोड एवं सुभाष चौक से किलाघाट होते हुए एलएन मिश्रा पथ में 400 एलइडी लाइट लगाये गये थे. इन लाइटों के अधिष्ठापन के बाद अधिकांश वार्ड पार्षदों की शिकायतें बढ़ गयी थी. अब सरकार के इस आदेश से उनलोगाें की शिकायत भी दूर हो जायेगी.
BREAKING NEWS
धित …..दुधिया रोशनी से नहायेगा शहर
धित …..दुधिया रोशनी से नहायेगा शहर सभी 3600 पोलों पर लगेंगे एलइडी लाइटस्ट्रीट लाइट को बिछाये जा रहे भूमिगत केबुलएलइडी लाइट पर 8 करोड़ होंगे खर्चफोटो संख्या- 28परिचय- पोल पर लगा एलइडी लाइट. दरभंगा. नये वर्ष में शहरवासियों को नगर निगम प्रशासन स्ट्रीट लाइट की सौगात देने की तैयारी में जुट गया है. शहर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement