हत्या के खौफ से नहीं उबर पा रहे निर्माण कंपनी के कर्मी फोटो::::::19 व 20परिचय : साइट पर निर्माण कार्य ठप एसएसपी के आग्रह पर भी काम नहीं हुआ चालू आठ दिन बाद भी नहीं शुरू हो सका काम-काज बहेड़ी. इंजीनियर दोहरे हत्याकांड को लेकर एसएच 88 का निर्माण कार्य शनिवार को आठवें दिन भी नहीं शुरू नहीं हो सका. वरुणा पुल से रसियारी पुल तक बन रही इस सड़क का निर्माण बीएसएससी एण्ड सी करा रही है. इस के दो इंजीनियर राकेश एवं ब्रजेश की अपराधियों ने गोली मार कर पिछले 26 दिसम्बर को उस समय दिन दहाड़े हत्या कर दी जब जब वे दोनाें गंगदह साइट पर निर्माण करा रहे थे. बेगूसराय जिले के साम्हो गांव के मृतक मुकेश कुमार के भतीजे रूपेश कुमार के आवेदन पर बहेड़ी थाना में प्राथमिकी 217/15 दर्ज करायी गयी है, जिसमें कुख्यात अपराधी संतोष झा के गुर्गे मुकेश पाठक एवं विकास झा को नामजद किया गया है. लेकिन कई जिलों में पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी के बाद भी पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई है. पुलिस ने अभी तक लाइनर बता कर शिवराम गांव के पिन्टु लाल देव को जेल में डालने में कामयाब रहीं है. पिन्टु बहेड़ी के प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की रिश्ते का देवर बताया जाता है. उसे इस बात पर गिरफ्तार किया गया है कि मुन्नी देवी कथित रूप से संतोष झा की बहन है. इस रिश्ते को सत्यापित करने में भी पुलिस एवं प्रशासन को कोई कामयाबी नहीं मिली है. जबकि मुन्नी की जाति का मामला जिला के पंचायती राज विभाग में डेढ़ साल से लम्बित है. पुलिस ने घटना के बाद कम्पनी के बेस कैंप जरिसो पर बीएमपी जवानों को तैनात कर दिया है. इसके अलावे गंगदह, गौड़ा एवं बहेड़ी थाना पर भी जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. इस बेस कैम्प से बहेड़ी एवं जगन्नाथपुर तक इस जिला में निर्माण कार्य चल रहा था. उसके आगे केल्हुआघाट तक भी इसी कैम्प से निर्माण हो रहा था, जो समस्तीपुर जिला के केल्हुआघाट से वरुणा पुल तक निर्माण दलसिंहसराय कैम्प से चल रहा है. 120 किमी लंबे इस सड़क पर 750 करोड़ की लागत आयेगी. इसका 10 प्रतिशत रंगदारी नहीं देने के कारण इन दोनों इंजीनियरों की हत्या कर दी गयी है. जरिसो कैम्प के डीपीएम आशुतोष पांडे ने कहा कि डर कर भागे इंजीनियर सुपरवाइजर एवं अन्य स्टाफ के आने का इंतजार किया जा रहा है. आते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
हत्या के खौफ से नहीं उबर पा रहे नर्मिाण कंपनी के कर्मी
हत्या के खौफ से नहीं उबर पा रहे निर्माण कंपनी के कर्मी फोटो::::::19 व 20परिचय : साइट पर निर्माण कार्य ठप एसएसपी के आग्रह पर भी काम नहीं हुआ चालू आठ दिन बाद भी नहीं शुरू हो सका काम-काज बहेड़ी. इंजीनियर दोहरे हत्याकांड को लेकर एसएच 88 का निर्माण कार्य शनिवार को आठवें दिन भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement