75 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारितडीएम ने कहा किसानों को मिले उसके उपज का मूल्यमोबाइल से प्रतिदिन देनी होगी खरीद की जानकारी दरभंगा . जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में जिला आपूर्त्ति टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा धान के क्रय का न्यूनतम मूल्य 1410 रूपये निर्धारित किया गया है. धान का क्रय पंचायत स्तर पर चयनित पैक्सों के द्वारा तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के द्वारा किया जाना है. अनुमंडल स्तर पर एसएफसी के द्वारा किया जायेगा. जिला का धान क्रय का लक्ष्य 75 हजार मीटरिक टन है. पैक्स एवं व्यापार मंडल के द्वारा 67़ 05 हजार मीटरिक टन रखा गया है. 75 सौ मीटरिक टन एसएफसी के द्वारा खरीद का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी ने निदेश दिया है कि अविलम्ब बैनर एवं पोस्टर लगाकर धान का क्रय शुरू करवा दें. दो दिनों के अन्दर मोबाइल एप्स से पटना स्थित मुख्यालय में इस संबंध में रिपोर्ट भी प्रतिवेदित करना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को सही मूल्य मिले तथा उपज के अनुरूप मूल्य मिले इस बात का विशेष ख्याल रखा जाये. बिचौलियें या बाजार से धान किसी भी स्थिति में क्रय नही किया जायेगा. ऐसा पाये जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस बैठक में जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी रामबाबू कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री राम नरेश पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
75 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य नर्धिारित
75 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारितडीएम ने कहा किसानों को मिले उसके उपज का मूल्यमोबाइल से प्रतिदिन देनी होगी खरीद की जानकारी दरभंगा . जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में जिला आपूर्त्ति टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement