10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ कल से, तैयारी पूरी

श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ कल से, तैयारी पूरी कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ होगा अनुष्ठानश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गयी विशेष व्यवस्थाफोटो. 4परिचय. नवाह के संबंध में जानकारी देते समिति के सह सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, कमलाकांत झा, प्रबंधक डा. चौधरी हेमचंद्र राय, विनोद कुमार व एमएन पाठक.दरभंगा. शक्ति उपासक मिथिला में श्रद्धालुओं की […]

श्यामा नामधुन नवाह महायज्ञ कल से, तैयारी पूरी कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ होगा अनुष्ठानश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गयी विशेष व्यवस्थाफोटो. 4परिचय. नवाह के संबंध में जानकारी देते समिति के सह सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, कमलाकांत झा, प्रबंधक डा. चौधरी हेमचंद्र राय, विनोद कुमार व एमएन पाठक.दरभंगा. शक्ति उपासक मिथिला में श्रद्धालुओं की भक्ति एक बार फिर छलेगी. शक्ति की देवी भगवती मां श्यामा की आराधना में लीन होंगे. अवसर होगा अखंड मां श्यामा नामधुन महायज्ञ का. इसका शुभारंभ आगामी 30 नवंबर को होगा. 9 दिसंबर को अहर्निश चलनेवाले इस महायज्ञ की तैयारी को फाइनल टच दिया जा रहा है. आयोजन समिति के प्रमुख इसमें दिन रात लगे हैं. संकीर्तन मंडली से लेकर दर्शन, प्रसाद व्यवस्था आदि का प्रबंध अलग-अलग समितियों के जिम्मे दिया गया है. इस अवसर पर जुटनेवाली भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को विशेष प्रबंध भी किये गये हैं. शनिवार को श्यामाधाम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सह सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, मंदिर के प्रबंधक डा. चौधरी हेमचंद्र राय, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा से होगा. नवीन सिन्हा को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. इसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरके खांडेलवाल करेंगे. मौके पर मां श्यामा संदेश का लोकार्पण भी होगा. इसमें लनामिवि व संस्कृत विवि के कुलपति क्रमश: प्रो. साकेत कुशवाहा व डा. देव नारायण झा के अलावा जिलाधिकारी कुमार रवि, डीडीसी विवेकानंद झा आदि भी शिरकत करेंगे. 7 समितियां गठितइस महायज्ञ को लेकर प्रबंध समिति की ओर से कमलाकांत झा की अध्यक्षता में 19 आयोजन समिति गठित की गयी हैं. इसमें कलश यात्रा के साथ ही भंडारा व्यवस्था समिति सिद्धुमल, नवाहयज्ञ संचालन कार्यालय व मंदिर दर्शन एवं प्रसाद वितरण व्यवस्था समिति एमएन पाठक, निगरानी, टेंट, लाइट व सजावट समिति प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, विज्ञापन संग्रह समिति प्रदीप झा तथा स्मारिका प्रकाशन समिति विनोद कुमार के जिम्मे दी गयी है. 12 संकीर्तन मंडली तयमैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि अहर्निश चलने वाले इस नामधुन महायज्ञ के लिए फिलहाल दर्जन भर संकीर्तन मंडलियाें को तय किया गया है. ये सभी पूर्व से आती रहीं हैं. वैसे इसमें इजाफा होने के भी आसार हैं. फिलहाल दो-दो घंटे का समय प्रत्येक मंडलियों को दिया गया है. महिला भक्तों की भीड़ को देखते हुए दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का समय महिला मंडली को दिया गया है. मंदिर में भक्तगण पश्चिम दिशा स्थित मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे. वहीं निकास के लिए अन्नपूर्णा मंदिर के उत्तर तथा पूर्व दिशा में गेट बनाया गया है. महिला दक्षिण की ओर से मंदिर के गर्भ गृह के पीछे से होकर उत्तर दिशा से बाहर निकलेंगी, वहीं पुरुष उत्तर दिशा से मां के दरबार के समक्ष पहुंचकर दर्शन के बाद उत्तर दिशा से बाहर निकल जायेंगे. /इमहायज्ञ का कार्यक्रम/इ30 नवंबर,2015कलश शोभा यात्रा का प्रस्थान सुबह 8 बजेकलश शोभा यात्रा का आगमन सुबह 10 बजेअग्नि स्थापन पूर्वाहृन 11 बजेसंकीर्तन,जप, हवन व पाठ प्रारंभ 11.30 बजे9 दिसंबर,2015संकीर्तन,जप, हवन व पाठ का समापन पूर्वाहृन 11.30 बजेस्थानीय कलाकारों द्वारा भजन दोपहर 12 बजे सेश्याम खाटू मंडली का भजन 1 बजे सेसमापन समारोह अपराहृन 3 से 6 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें