35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लाह का घर है मसजिद : मौलाना रेजा

अल्लाह का घर है मसजिद : मौलाना रेजा फोटो:- 01 संबोधित करते मौलाना अताउर रेजा, 02 संयुक्त रूप से शिलान्यास करते ओलेमा. इमामगंज में रखी मसजिद निर्माण की आधारशिला अलीनगर. मसजिद अल्लाह का घर है. इसके निर्माण में जिसने भी सहयोग दिया उसने अपना घर जन्नत में बनाया. यह बात हदीसे नब्वी से साबित है. […]

अल्लाह का घर है मसजिद : मौलाना रेजा फोटो:- 01 संबोधित करते मौलाना अताउर रेजा, 02 संयुक्त रूप से शिलान्यास करते ओलेमा. इमामगंज में रखी मसजिद निर्माण की आधारशिला अलीनगर. मसजिद अल्लाह का घर है. इसके निर्माण में जिसने भी सहयोग दिया उसने अपना घर जन्नत में बनाया. यह बात हदीसे नब्वी से साबित है. उक्त बातें शनिवार को इमामगंज की नयी रेजा मसजिद के शिलान्यास के अवसर पर जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना अताउर रेजा ने कही. उन्हाेंने कहा अल्लाह के रास्ते में चाहे गरीब हो, चाहे धनी. अपने सामर्थ्य के मुताबिक जरूर खर्च करें. इसका बदला अल्लाह देने में कोई कमी नहीं करता. उन्होंने कहा कि केवल मसजिद का निर्माण कर देना बड़ी बात नहीं है, बल्कि उसे सजदों से आबाद ही रखना सबसे जरूरी बात है. मुसलमानों को चाहिए की अकीदों को दुरुस्त रखते हुए नमाजों की पावंदियां करें. जलसा की अध्यक्षता कर रहे मौलाना गुलाम गौस ने कहा कि जिस जमीन पर एक बार मसजिद बन जाती है, वह कयामत तक कायम रहती है. इसका संबंध जमीन से लेकर आसमान की बुलंदियों तक हो जाता है. यह अल्लाह का घर या इबादत खाना कहा जाता है, जहां लोग इबादत करते हैं और इबादत इंसान को बुराइयों से रोकती है. भलाई की ओर ले जाती है. इसलिए इसके निर्माण में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावा मौलाना हैदर रेजा खां, कारी अब्दुल मतीन, मुफ्ती हारून रसीद, मौलाना गुलाम रसूल, कारी समीर उद्दीन, मौलाना सगीर अहमद, मौलाना आरीफ हुसैन आदि ने संयुक्त रूप से शिलान्यास करने मे हिस्सा लिया. मंच संचालन मौलाना जमील अख्तर कर रहे थे, जिसे कई उलमाओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें