ट्रक फंसा आवागमन बाधित कमतौल : तस्वीर : कमतौल-अहल्यास्थान पथ पर अहियारी-चहुंटा मोड़ पर 12 चक्का ओवर लोडेड महीन गिट्टी लदा ट्रक बीआर 09 पी 8522 के फंसे होने से करीब ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा़ पूरब में गहरा नाला और पश्चिम में डबरा होने से पैदल पार करना भी मुश्किल हो रहा था़ दो पहया वाहन सवार बड़ी सतर्कता के साथ पार करते नजर आये़ उन्हें एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई नजर आ रही थी़ परन्तु गंतव्य तक जाने की जल्दबाजी के चलते जैसे-तैसे जान हथेली पर डालकर पार कर रहे थे़ स्कूली वाहन में बैठे बच्चे घर जाने को बेताब नजर आ रहे थे़ कई दो पहिये और चार पहिया वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य की ओर रावण हुए़ बड़ी मशक्क्त से जेसीबी के सहारे ट्रक को धक्का देकर साइड किया गया़ तब आवागमन चालु हो सका़ कुछ दूर आगे जाने पर उक्त ट्रक से बिजली का तार टूट गया़ वहां लोगों ने ट्रक को रोक दिया़ जिससे फिर एक बार आवगमन बाधित होने लगा़ लोगों के समझाने-बुझाने पर ट्रक को आगे जाने दिया गया़ कुछ दूर आगे जाने पर फिर एक बार अफरातफरी की स्थिति बन आई़क करीब आधा घंटा तक अफरातफरी बनी रही़ उक्त ट्रक से रेलवे गुमटी बजरंगबली मंदिर के समीप एक बोलेरो में घस्सा लग गया़ जिसके चलते दोनों के बीच सड़क पर हाथापाई होने लगी़ अन्तत: ट्रक को कुम्हरौली की तरफ किये जाने बाद रास्ता साफ हो सका़
BREAKING NEWS
ट्रक फंसा आवागमन बाधित
ट्रक फंसा आवागमन बाधित कमतौल : तस्वीर : कमतौल-अहल्यास्थान पथ पर अहियारी-चहुंटा मोड़ पर 12 चक्का ओवर लोडेड महीन गिट्टी लदा ट्रक बीआर 09 पी 8522 के फंसे होने से करीब ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा़ पूरब में गहरा नाला और पश्चिम में डबरा होने से पैदल पार करना भी मुश्किल हो रहा था़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement