7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिमाग से खेला जाता है शतरंज : डा.वर्मा

दिमाग से खेला जाता है शतरंज : डा.वर्मा फोटो::::::2परिचय : शतरंज खेलते खिलाड़ी राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू दरभंगा़ शतरंज एक ऐसा खेल है जो दिमाग से खेला जाता है. इस खेल के जरिये खिलाड़ी प्लानिंग, विश्वास एवं अनुशासन तो सीखते ही है साथ ही उनमें गहराई से सोचने एवं खोज करने की प्रवृत्ति बढ़ती है. […]

दिमाग से खेला जाता है शतरंज : डा.वर्मा फोटो::::::2परिचय : शतरंज खेलते खिलाड़ी राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू दरभंगा़ शतरंज एक ऐसा खेल है जो दिमाग से खेला जाता है. इस खेल के जरिये खिलाड़ी प्लानिंग, विश्वास एवं अनुशासन तो सीखते ही है साथ ही उनमें गहराई से सोचने एवं खोज करने की प्रवृत्ति बढ़ती है. खिलाड़ियों की कल्पना का विकास होता है और भविष्य के प्रति सोचने की क्षमता बढ़ती है. उपरोक्त बातें पीडीएफ चेस क्लब एण्ड एकेडमी के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय ओपन बिहार स्टेट चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ मानस बिहारी वर्मा ने कही. उन्होंने बताया कि शतरंज ही एक मात्रा ऐसा खेल है जिसके खिलाड़ी हारने के बाद लिखित रूप से हार स्वीकार करते हैं. पीडीएफ चेस क्लब एण्ड एकेडमी के सचिव मुकेश कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारना है. क्लब के कार्यालय में प्रतिदिन 80 साल से लेकर 8 साल तक के लोग खेलते हैं और इस क्लब की कोई मेम्बरशिप फीस नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला खेल संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि शतरंज सबसे पुराना खेल है और इसे शाही खेल भी कहा जाता है. वर्तमान में शतरंज दुनिया भर में फैल चुका है और इसके टूर्नामेंट आयोजन का लोग उत्सुकता से इंतजार करते हैं. खेल का कैरियर का आधर बनाने वाले युवाओं के लिए शतरंज के गेम में असीम संभावनाएं हैं. बॉक्स::::::::::::::::::6 जिलों से आयें खिलाड़ीइस टूर्नामेंट में बिहार के कुल 16 जिलों के खिलाड़ी खेल रहे है. शुक्रवार को संपन्न हुए दो राउंड के पश्चात पटना के बिहार चैंपियन 2143 रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा, पटना के ही 1793 रेटिंग प्राप्त मिनाजूल होदा, समस्तीपुर के मनीष कुमार, मुजफ्फरपुर के 1741 रेटिंग प्राप्त अभिषेक सोनू, भोजपुर के चैंपियन खिलाड़ी 1376 रेटिंग प्राप्त हिमांशू रंजन, दरभंगा के 1491 रेटिंग प्राप्त अंगराज शर्मा, 1479 रेटिंग प्राप्त साकेत चौधरी, 1339 रेटिंग प्राप्त राम प्रसाद सहनी, 1157 रेटिंग प्राप्त ब्रज बिहार महतो, नंदन तिवारी, भूपनाथ, विनोद तिवारी, शंभू शरण मिश्रा, सौरभ कुमार, रवि रंजन कुमार, आरएन शुक्ला आदि दो-दो अंक प्राप्त कर शीर्ष पर बने हुए है. आरबीटर के रूप में मुकेश कुमार झा ने नेतृत्व में राजकुमार गणेशन, अनील सिंह, मनीष आनंद, रविन्द्र चौध्री, कृष्ण कुमार कन्हैया एवं नवीन कुमार झा तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें