भेदभाव करने वाला सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता फोटो ::::::::::परिचय : बच्चों के बीच जैकेट वितरित करते मौलाना कासिम. अलीनगर. इस्लाम में बुनियादी शिक्षा एकलाख की दी जाती है. इसी एखलाख की बुनियाद पर समाज में भाईचारे का माहौल बनता है. उक्त बातें शुक्रवार को मदरसा फातिमा बिनते राशिद मनहर (धमसाईन) में हुमैरा फांउडेशन की ओर से मदरसा में रहकर पढ़ने वाले 43 बच्चों के बीच नि:शुल्क गर्म जैकेट वितरण के अवसर पर काजीए शरीयत हजरत मौलाना कासिम मुजफ्फरपुरी ने कही. उन्होंने कहा कि मुल्क से मुहब्बत करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी है. पड़ोसी मुसलमान हो या गैर मुसलिम, उसके सुख-दुख में साथ रहना तथा उनके साथ प्रेम मुहब्बत रखना, उनका आदर करना इसलाम की शिक्षा है. भेदभाव व नफरत रखने वाला सच्चा मुसलमान व अल्लाह का प्यारा बंदा नहीं हो सकता है. पैगंबरे इसलाम हजरत मुहम्मद (स.) ने भी उक्त शिक्षा के मुताबिक जिंदगी गुजार कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि लड़के एवं लड़कियों को जरूर से जरूर तालीम व तरबियत दें ताकि वह अच्छा नागरिक बनकर कौम की खिदमत कर सके. जगह-जगह स्कूल व मदरसा खुले यह अच्छी बात है. स्वयंसेवी संस्था भी बढ़ चढ़कर गरीबों की सहायता करे. कार्यक्रम मेें मौलाना वसी अहमद शम्सी, प्रखंड प्रमुख शकील अहमद, डा. मो. कामिल, मौलाना हाशिम अनवर, मौलाना इसलामुद्दीन कारी, गुलाम मुस्तफा, अल्हाज तालिब हुसैन एवं शमीम अंसारी समेत अन्य ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
भेदभाव करने वाला सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता
भेदभाव करने वाला सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता फोटो ::::::::::परिचय : बच्चों के बीच जैकेट वितरित करते मौलाना कासिम. अलीनगर. इस्लाम में बुनियादी शिक्षा एकलाख की दी जाती है. इसी एखलाख की बुनियाद पर समाज में भाईचारे का माहौल बनता है. उक्त बातें शुक्रवार को मदरसा फातिमा बिनते राशिद मनहर (धमसाईन) में हुमैरा फांउडेशन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement