दरभंगा : मद्य निषेक दिवस पर स्कूली बच्चों ने शराब पीने वालों से मदिरा पान से तौबा करने की अपील की, जबकि गुरुवार को जिले की सभी शराब दुकानें बंद रही. शराब पीने से होने वाली हानि की चर्चा को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम हुए. विद्यालयों के छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को इसके सेवन से बचने को कहा.
रैली को समाहरणालय परिसर स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय से एडीएम अनिल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु, शिक्षक रामबुझावन यादव, आरएन झा सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे.
इधर उत्पाद विभाग की ओर से दो प्रचार वाहन शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम घूम कर लोगों को मदिरा पान नहीं करने की नसीहत दी़ साइकिल रैली में शामिल एमएल एकेडमी, विद्यापति हाईस्कूल, एलआर गर्ल्स स्कूल, पूर्वांचल हाई स्कूल के छात्र हजमा चौराहा, नाका नंबर 6, नाका 5, दोनार चौक होते हुए एमएल एकेडमी पहुंचे.
यहां छात्रों ने निबंध लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिज्ञासा कुमारी (विद्यापति हाई स्कूल), दूसरा स्थान नैंसी कुमारी पूर्वाचल हाई स्कूल तथा तीसरा स्थान आमना इसरत एलआर गर्ल्स स्कूल को प्राप्त हुआ. चित्रांकन मंे प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी गर्ल्स स्कूल एवं दूसरा स्थान साक्षी कुमारी, तथा तीसरा स्थान स्वाती कुमारी पूर्वांचल हाई स्कूल को हासिल हुआ. विजेताओं को क्रमश: एक हजार, साढ.े सात सौ तथा पांच सौ रुपये दिये गये. इसके बाद मद्य पान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया़