शराब छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो छात्र छात्राओं ने निकाली रैलीमद्य निषेध दिवस पर जगह जगह कार्यक्रमफोटो- 10 परिचय- रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एडीएम अनिल चौधरी व उपस्थित अन्य.दरभंगा. जैसे कई स्लोगन को दोहराते हुए स्कूली बच्चों ने शराब पीने वालों से मदिरा पान से तौबा करने की अपील की. इधर मद्य निषेक दिवस पर गुरुवार को जिले के सभी शराब दुकाने बंद रही. शराब पीने से होनेवाली हानि की चर्चा को लेकर जगह जगह कार्यक्रम हुई. विद्यालयोंके छात्रोंने साइकिल रैली निकालकर लोगों को इसके सेवन से बचने को कहा. रैली को समाहरणालय परिसर स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय से एडीएम अनिल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु, शिक्षक रामबुझावन यादव, आरएन झा सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे. इधर उत्पाद विभाग की ओर से दो प्रचार वाहन शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम घूम कर लोगों को मदिरा पान नहीं करने की नसीहत दी और जागरुक किया. समाहरणालय परिसर से निकाले गये साइकिल रैली में एमएल एकेडमी, विद्यापति हाईस्कूल, एलआरगर्ल्स स्कूल, पूुर्वाचंल हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न नारोंके साथ शहर केहजमा चौराहा, नाका नंबर 6, नाका 5, दोनार चौक होते हुए एमएल एकेडमी पहुंचे. यहां छात्रों ने निबंध लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिज्ञासा कुमारी (विद्यापति हाई स्कूल), दूसरा स्थान नैंसी कुमारी पूर्वाचल हाई स्कूल तथा तीसरा स्थान आमना इसरत एलआर गर्ल्स स्कूल को प्राप्त हुआ. चित्रांकन प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी गर्ल्स स्कूल एवं दूसरा स्थान साक्षी कु मारी, तथा तीसरा स्थान स्वाती कुमारी पूर्वांचल हाई स्कूल को हासिल हुआ. विजेताओं को क्रमश: एक हजार, साढेसात सौ तथा पांच सौ रुपये पुरस्कार स्वरुप दिये गये. इसके बाद मद्य पान पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताआंें ने इसके दुस्प्रभाव और सामाजिक व आर्थिक हानि के बारे में बताया.
BREAKING NEWS
शराब छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो
शराब छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो छात्र छात्राओं ने निकाली रैलीमद्य निषेध दिवस पर जगह जगह कार्यक्रमफोटो- 10 परिचय- रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एडीएम अनिल चौधरी व उपस्थित अन्य.दरभंगा. जैसे कई स्लोगन को दोहराते हुए स्कूली बच्चों ने शराब पीने वालों से मदिरा पान से तौबा करने की अपील की. इधर मद्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement