29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन नहीं बनाने वाले तीन एचएम पर केस का आदेश

भवन नहीं बनाने वाले तीन एचएम पर केस का आदेश आधा दर्जन का वेतन बंदबेनीपुर. राशि उठाव के बावजूद स्कूल भवन का निर्माण नहीं करने वाले एचएम पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बीइओ उत्तम प्रसाद ने डीपीओ के आदेश पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसमें तीन एचएम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश […]

भवन नहीं बनाने वाले तीन एचएम पर केस का आदेश आधा दर्जन का वेतन बंदबेनीपुर. राशि उठाव के बावजूद स्कूल भवन का निर्माण नहीं करने वाले एचएम पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बीइओ उत्तम प्रसाद ने डीपीओ के आदेश पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसमें तीन एचएम पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जहां दिया गया है, वहीं आधा दर्जन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. इसके तहत मध्य विद्यालय अचलपुर, प्राथमिकी विद्यालय पंचानाथ मुसहरी, प्रावि महदई, प्रावि बरवे टोल, प्रावि पोहद्दी उर्दू, एनपीएस बिकूपट्टी, मवि मकरमपुर, मवि धोबियाही, प्रावि नवादा मध्य, प्रावि गाछीटोल, एनपीएस मुसहरी टोल शिवराम के एचएम के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. वहीं प्रावि मल्लाह टोल डखराम, प्रावि लक्ष्मणपुर बसौली के एचएम पर अरूण कुमार राय व राम श्रृंंगार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया है. इसके लिए दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक से 24 घंटे के अंदर भवन निर्माण से संबंधित बैंक खाते की अद्यतन जानकारी मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें