14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने व्यवहार में सुधार लायें थानाध्यक्ष

अपने व्यवहार में सुधार लायें थानाध्यक्ष लचर पुलिसिंग को लेकर एसएसपी ने लगायी फटकारचौकीदारों का बैच बना करायें पेट्रोलिंग, रखें नजरफोटो. 9परिचय. थानेदारों के साथ बैठक करते एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी.दरभंगा. आमजन के साथ थानाध्यक्षों के व्यवहार को लेकर आये दिन मिल रही शिकायत को एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने […]

अपने व्यवहार में सुधार लायें थानाध्यक्ष लचर पुलिसिंग को लेकर एसएसपी ने लगायी फटकारचौकीदारों का बैच बना करायें पेट्रोलिंग, रखें नजरफोटो. 9परिचय. थानेदारों के साथ बैठक करते एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी.दरभंगा. आमजन के साथ थानाध्यक्षों के व्यवहार को लेकर आये दिन मिल रही शिकायत को एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इसको लेकर थानाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी दी है. साथ ही जिले में विधि व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए भी कड़ा निर्देश दिया है. गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में विशेष बैठक में पुलिस कप्तान ने थानेदारों से कहा कि थाना पर आनेवाले लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार सही नहीं रहता. इससे प्रशासन की साख गिर रही है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. हम पुलिस-पब्लिक के दोस्ताना रवैया रखने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. इसमें सभी को सहयोगी होना होगा. अब अगर इस तरह की शिकायत मिली तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. थानेदारों से कहा कि अगर मुंशी का रवैया सही नहीं रहता तो तुरंत उसकी शिकायत करें. मौके पर पुलिस कप्तान ने इस गलत व्यवहार को लेकर नगर थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी.दूसरी ओर विधि व्यवस्था को लेकर पूर्व में दिये गये निर्देशों की बैठक में श्री सत्यार्थी ने समीक्षा की. इसमें सिर्फ बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर ने ही ससमय एसएसपी को चौकीदारों के बैच की सूची उपलब्ध करायी. अन्य तीन सर्किल इंस्पेक्टरों ने इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया. इस पर पुलिस कप्तान ने कड़ी आपत्ति जतायी. सनद रहे कि पिछली बैठक में उन्हाेंन चौकीदारों का बैच बनाकर पारंपरिक हथियारों के साथ रात्रि गश्ती कराने का निर्देश दिया था, जिसकी चेकिंग संबंधित थाने की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा की जानी थी. यह काम धरातल पर सही तरीके से उतरे इसके लिए चेकिंग के दौरान बनायी गयी सूची पर हस्ताक्षर का भी निर्देश दिया था. हर थानाध्यक्षों को हस्ताक्षरयुक्त सूची सर्किल इंस्पेक्टर के जरिये एसएसपी को उपलब्ध कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए इसे आज से ही अमलीजामा पहनाने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही इसमें कोताही बरतनेवालों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी. एसएसपी ने इसके तहत ग्राम रक्षा दल का गठन भी करने को कहा था. इसमें भी शिथिलता पायी गयी. एपीएम थाना की ओर से पांच, बहादुरपुर से दो व कमतौल थाने की ओर से मात्र एक दल गठित की जानकारी दी गयी. बांकी कहीं से किसी भी दल के गठित होने की सूचना नहीं दी गयी. बैंकों की सुरक्षा पर भी दिखायी संजीदगीइस क्रम में उन्होंने कहा कि बैंको की सुरक्षा को भी कड़ी की जायेगी. इसके लिए आवश्यक जरूरत को पूरा किया जायेगा. एसएसपी ने इस संबंध में बताया कि वे बैंक पदाधिकारी को पत्र भेजकर इस संबंध में निर्देशित किया जायेगा. रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने को कहा जायेगा. जो गार्ड दिन में रहते हैं उन्हीं से रात्रि सेवा लेने का निर्देश दिया जायेगा. साथ ही बैंक के निजी चालक का चरित्र सत्यापन कराया जायेगा. सेंशरयुक्त सायरन तथा सीसीटीवी कैमरा जिन बैंकों में नहीं है, उन बैंक के अधिकारियों को कहा जायेगा कि वे इसकी व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि देखा गया है कि सीसीटीवी कैमरा अधिकांश बैंकों में रात में बंद रहता है, उसके निरंतर संचालन के लिए पावर बैक-अप की व्यवस्था के लिए कहा जायेगा. बड़े व्यवसायियों को कैश जमा करने को दिया जायेगा गार्डएसएसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप सहित बड़े कारोबारियों को बैंक तक कैश पहुंचाने के लिए पुलिस की ओर से गार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए कारोबारी को संबंधित थाने को पूर्व में सूचना देनी होगी. खबर मिलने के बाद थानाध्यक्ष की जवाबदेही होगी कि वे उन्हें गार्ड की सुविधा मुहैया करायें. एसएसपी ने कहा कि इसमें अगर थानेदारों द्वारा आनाकानी की जाती है तो तुंरत इसकी शिकायत उनसे करें. ऐसा करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. यह सुविधा नि:शुल्क होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें