पूरा परिवार इकट्ठा होकर देख रहा था शपथ ग्रहण समारोह फोटो- 12 व 14परिचय- टीवी पर मंत्री पद की शपथ लेते ही पूरा परिवार तालियां बजाकर खुशी का इजहार करते हुए एवं पटाखा जलाकर अपनी खुशियां बांटते परिजन और कार्यकर्त्तादरभंगा : शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए विधायक मदन सहनी का ससुराल पक्ष और उनके परिवार के लोग इकट्ठा होकर खाजासराय स्थित अपने आवास के ड्राइंगरुम में मौजूद थे और टीवी पर ज्योंही उनका नाम आया तो खुशियां बांटते हुए सबों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. उनकी पत्नी रेखा देवी, बेटी अंबिका कश्यप, चाचा-चाची के साथ उनकी साली रानी देवी, सरहज कशिश सहनी, चचेरे भाई नीरज, राजेश भारती, अनिल भारती, विक्की के साथ साथ बहन अनुराशि, अभिषेक, अभिनव, नैंसी (भतीजी), प्राची, हंस अनुराग आदि बच्चे मौजूद थे. हाथों में पटाखे थे तो दूसरे हाथ में मिठाइयां. दोस्तों को मुझे पार्टी देनी है : अंबिकामुझे भरोसा था कि मेरे पापा को मंत्री बनाया जायेगा. मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुझे दोस्तों को पार्टी भी देनी है. यह उद्गार व्यक्त करते हुए मंत्री मदन सहनी की पुत्री अंबिका कश्यप चहक रही थी.भगवान उसे और ऊंचाई देविधायक के चाचा कन्हैया सहनी एवं चाची सावित्री देवी ने कहा कि मेरे बेटे को सफलता काफी संघर्ष के बाद मिली है. हमें पूरा विश्वास था कि वो चुनाव भी जीतेंगे और मंत्री भी बनेंगे. यही हुआ भी. भगवान उसे और आगे ले जाये.मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद हैविधायक की पत्नी रेखा देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. विधायक बने, मंत्री पद मिला. यह मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद है. उनको नमन करती हूं. मैं यकीन दिलाती हूं कि उनके क्षेत्र का विकास में मैं सक्रिय भूमिका निभाउंगी. जनता के लिए वह हमेशा सुलभ रहेंगे. मिठाई खिलाकर पूरा परिवार करेगा उनका स्वागतमंत्री मदन सहनी की पत्नी रेखा देवी ने कहा कि जब सुबह मुझे पता चला कि उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैंने पहला फोन अपने पापा को किया और खुशखबरी दी. फिर पति देव से बात की. जब वे घर लौटेंगे तो पूरा परिवार उनका स्वागत मुंह मीठा कराकर करेगा.
BREAKING NEWS
पूरा परिवार इकट्ठा होकर देख रहा था शपथ ग्रहण समारोह
पूरा परिवार इकट्ठा होकर देख रहा था शपथ ग्रहण समारोह फोटो- 12 व 14परिचय- टीवी पर मंत्री पद की शपथ लेते ही पूरा परिवार तालियां बजाकर खुशी का इजहार करते हुए एवं पटाखा जलाकर अपनी खुशियां बांटते परिजन और कार्यकर्त्तादरभंगा : शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए विधायक मदन सहनी का ससुराल पक्ष और उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement