25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर व दुकान को निशाने पर लेने की दिनभर होती रही चर्चा

घर व दुकान को निशाने पर लेने की दिनभर होती रही चर्चा कमतौल. ब्रह्मपुर हाट स्थित दुकान और घर को चोर और डकैत द्वारा निशाने पर लेने की चर्चा दिनभर होती रही़ लोग कह रहे थे की विगत 13 नवंबर को चंदेश्वर साह घर पर हुई डकैती की घटना से उपजे दहशत से निजात मिल […]

घर व दुकान को निशाने पर लेने की दिनभर होती रही चर्चा कमतौल. ब्रह्मपुर हाट स्थित दुकान और घर को चोर और डकैत द्वारा निशाने पर लेने की चर्चा दिनभर होती रही़ लोग कह रहे थे की विगत 13 नवंबर को चंदेश्वर साह घर पर हुई डकैती की घटना से उपजे दहशत से निजात मिल भी नहीं पायी थी, कि चोरों के गिरोह ने गुरुवार की रात तीन दुकान का ताला काट कर फिर से दहशत कायम कर दिया है़ हालांकि एक अपराधी को पकड़ने में मिली सफलता से ग्रामीण सहित पुलिस कर्मी का हौसला बुलंद हुआ है़ पुलिस महकमा सहित क्षेत्र के लोग राहत महसूस करने लगे हैं. बता दें की ताला काट कर चोरी की घटना चंदेश्वर साह के यहां घटित चौथी घटना है़ पुलिस निरीक्षक अजय कुमार झा ने बड़ी उपलब्धि बताते हुए लोगों को सतर्क और जागरूक रहने का परिणाम बताया़ कहा कि फेरी लगाकर सामान बेचने वाले और कई अन्य लोग इस तरह की घटना को अंजाम देने का खुलासा हो चुका है़ उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता़ बाहर से आकर डेरा डालते हैं, फिर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. अपरिचित और असामान्य परिस्थितियों में आसपास चहलकदमी कर रहे लोगों की जानकारी पुलिस को दें. उन्होंने कहा की पुलिस आमलोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयत्नशील रहती है़ बावजूद लोग धैर्य खो कर अनहोनी घटना को अंजाम देने से नहीं चुकते़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें