खुली निगम की सफाई की पोल कदली के बीच गंदे पानी में मनाना पड़ा छठ फोटो संख्या- 33 व 34परिचय- गंगासागर तालाब में जमा कदली के किनारे छठ मनाने के लिए जुटे श्रद्धालु व गंदगी के बीच चौकी पर पसरा अर्घ्यदरभंगा : लोक आस्था के महापर्व छठ पर नगर निगम ने जोर-शोर से साफ-सफाई की. सैंकड़ों की संख्या में मजदूरों को लगाया. जगह-जगह जमा कचरा साफ किया. लेकिन तालाबों के पानी की सफाई नहीं हो सकी. मजबूरन श्रद्धालुओं को कदली व काई के बीच ही किसी तरह इस पर्व को मनाना पड़ा. इसने निगम की सफाई का पोल खोल दिया. गंगासागर तालाब के किनारे काई की मोटी परत जमी थी. मजबूरन इसी के किनारे श्रद्धालुओं को अर्घ पसारना पड़ा. इसके लिए कई लोगों ने पानी के बीच चौकी लगा रखी थी. सबसे अधिक परेशानी व्रतियों को हुई. दिग्घी, हराही, मिर्जा खां तालाब अन्य प्रमुख सरोवरों के किनारे इसी तरह की काई जमी नजर आयी. बागमती नदी के पानी का रंग भी काला पड़ गया था. संक्रमण के भय से पूरी तरह व्रतियों ने स्नान भी नहीं किया. बस, परंपरा पूर्ण कर बाहर निकल आये. हालांकि इसके लिए निगम से कहीं अधिक दोषी जिला प्रशासन है. मालूम हो कि तालाबों का सैरात जिला प्रशासन करता है, जबकि इसकी देखरेख निगम को करनी है. जाहिर है कमाई नहीं होने के कारण निगम संजीदगी से खासकर ऐसी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता. परेशानी श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ती है.
BREAKING NEWS
खुली निगम की सफाई की पोल
खुली निगम की सफाई की पोल कदली के बीच गंदे पानी में मनाना पड़ा छठ फोटो संख्या- 33 व 34परिचय- गंगासागर तालाब में जमा कदली के किनारे छठ मनाने के लिए जुटे श्रद्धालु व गंदगी के बीच चौकी पर पसरा अर्घ्यदरभंगा : लोक आस्था के महापर्व छठ पर नगर निगम ने जोर-शोर से साफ-सफाई की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement