19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धू-धू कर जल उठा दंभी रावण

धू-धू कर जल उठा दंभी रावण मधपुर में रावण दहन में उमड़ी भीड़फोटो- 67परिचय- 30 फीट का बना रावण का पुतलापरिचय- मब्बी मधपुर मंे धू-धू कर जलता हुआ 30 फीट क ा बना रावण सदर, दरभंगा : मब्बी मधपुर में परना के दिन बुधवार की शाम धू-धू कर रावण का पुतला जल गया. यहां हर […]

धू-धू कर जल उठा दंभी रावण मधपुर में रावण दहन में उमड़ी भीड़फोटो- 67परिचय- 30 फीट का बना रावण का पुतलापरिचय- मब्बी मधपुर मंे धू-धू कर जलता हुआ 30 फीट क ा बना रावण सदर, दरभंगा : मब्बी मधपुर में परना के दिन बुधवार की शाम धू-धू कर रावण का पुतला जल गया. यहां हर वर्ष छठ पर्व के परना के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है. संघ के सदस्य कई दिनों से इसमें जुटे रहते हैं. कलाकार के द्वारा 30 फ ीट का रावण का पुतला तैयार किया जाता है. बुधवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ अर्पित करने के पश्चात स्थानीय समिति के सदस्य व ग्रामीण रावण वध कार्यक्रम आयोजित करने में लग जाते हैं. यहां बनाये गये विशालकाय रावण के पुतले को देखने के लिए आस पड़ोस के गांव से महिला-पुरुष पहुंचते हैं. समिति की ओर से मेले में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहती है. संघ के सदस्यों द्वारा निर्धारित समय के मुताबिक पुतले में आग लगाया जाता है. आग लगते ही रावण रुपी पुतला धू-धू कर जलने लगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान, उमेश महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें