13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा ने पुरस्कृत किया प्रतियोगिता के विजेताओं को

सभा ने पुरस्कृत किया प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम दिन दर्जन भर बच्चों को मिले पुरस्कारफोटो-15परिचय- पुरस्कृत बच्चों के साथ सभा के संरक्षक व अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यदरभंगा : चित्रगुप्त पूजनोत्सव के चौथे व अंतिम दिन रविवार को स्थानीय के्र ज डॉल्वी में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृ त किया गया. […]

सभा ने पुरस्कृत किया प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम दिन दर्जन भर बच्चों को मिले पुरस्कारफोटो-15परिचय- पुरस्कृत बच्चों के साथ सभा के संरक्षक व अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यदरभंगा : चित्रगुप्त पूजनोत्सव के चौथे व अंतिम दिन रविवार को स्थानीय के्र ज डॉल्वी में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृ त किया गया. दरभंगा चित्रगुप्त सभा की ओर से आयोजित चार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव के पहले दिन विभिन्न चित्रांश बच्चों के बीच गीत, नृत्य, चित्रांकन व क्विज प्रतियोगिता करायी गयी थी. इसके विजेता प्रतिभागियों को अंतिम दिन पुरस्कार वितरित किये गये. कृपया इसे बॉक्स में डालें………सामान्य ज्ञान में अव्वल अभिनव तो गायन में शिवांगीप्रतियोगिता मेंं भाग लेनेवाले चित्रांश बच्चों वर्ग 1-3 में सामान्य ज्ञान व गणित में प्रथम स्थान अभिनव दीप को, द्वितीय स्थान प्रताप राज तथा तृतीय स्थान प्रियांशु राज को हासिल हुआ. वहीं वर्ग 4-5 में प्रथम स्थान स्नेहा कुणाल, द्वितीय स्थान आदिस दीप सिंहा को तथा वर्ग 6-8 में प्रथम स्थान श्रीजन श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान उत्कर्ष दीप, तृतीय स्थान कौशल कुमार व चतुर्थ स्थान शिवांगी श्रीवास्तव को मिला. पेंटिंग प्रतियोगिता में साक्षी रानी, प्रियांशु राज, स्नेहा कुणाल, आदिस सिंहा, श्रीजन श्रीवास्वत, आर्यमन कुमार को पुरस्कृत किया गया. विजेता बच्चों को चित्रगुप्त सभा के संरक्षक प्रो. उदयशंकर प्रसाद एवं अध्यक्ष वीरेंंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ साथ अन्य संस्था के पदाधिकारियों ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसी प्रकार गायन प्रतियोगिता में प्रथम आनेवाली शिवांगी एवं बुलिका पुरुषोत्तम को लोकपाल कार्त्तिके य कु मार एवं निर्मल कुमार सिंहा ने पुरस्कृ त किया. प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ आयोजनभगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का विसर्जन रविवार की दोपहर बाद स्थानीय गंगासागर तालाब में धूमधाम से कि या गया. चित्रगुप्त पूजा के चौथे व अंतिम दिन रविवार को सदस्यों ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर अगले साल आने का न्योता भगवान को देकर उनकी प्रतिमा को विसर्जन के लिए तालाब जाने से पूर्व शहर के विभिन्न मार्गों से शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जन के बाद भाई भोज का आयोजन चित्रगुप्त सभा के द्वारा किया गया. इसमें सभा के सदस्य, पदाधिकारी, पार्षदों के अलावा चित्रांश बंधु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें