छठ घाटों पर चल रहा अंतिम दौर का काम सोमवार दोपहर तक सभी काम हो जायेंगे पूरा : नगर आयुक्त फोटो संख्या- 16परिचय- गंगासागर तालाब में बनकर तैयार घाट फोटो संख्या- 18परिचय- हराही तालाब में घाटों का निर्माण करते लोग फोटो संख्या- 19परिचय- बागमती नदी के नारद घाट में बना छठ घाट दरभंगा : शहरी क्षेत्र के करीब पांच दर्जन तालाबों एवं बागमती नदी के घाटों को छठ पर्व पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. रविवार को दिनभर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर एवं सहायक नगर अभियंता सऊद आलम के साथ सफाई कार्य का मुआयना किया. नगर आयुक्त सबसे पहले मिर्जा खां तालाब, जिला स्कूल, गंगासागर, हराही, दिग्घी, छट्ठी पोखर एवं बागमती नदी के कई घाटों का मुआयना करने के बाद बताया कि दो बड़े तालाब गंगासागर एवं मिर्जा खां तालाब में कुछ काम बांकी है. शेष तालाबों की सफाई एवं कूड़ा उठाव का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गंगासागर में जलकुंभी एवं कजली को मल्लाहों की मदद से रस्सा से बांधकर एक किनारा लगाया गया था, जिसे बीती रात कुछ उपद्रवियों ने रस्सी काट दिया. ऐसी स्थिति में रविवार की सुबह से पुन: कजली एवं जलकुंभी को बांधने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक इन दोनों तालाबों में भी सभी घाटों का निर्माण के साथ-साथ सफाई कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा. बड़े तालाबों के लिए पांच-पांच क्विंटल चूनानगर निगम प्रशासन ने हराही, दिग्घी, गंगासागर, मिर्जा खां तालाब एवं लक्ष्मीसागर तालाब के लिए पांच-पांच क्विंटल चूना तथा एक-एक पैकेट ब्लीचिंग की आपूर्ति की है. नगर आयुक्त ने बताया कि तीनों जोन प्रभारियों को बड़े तालाब एवं वहां तक पहुंचने वाले संपर्क सड़कों पर इसके छिड़काव करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा सभी वार्डों में दो-दो क्विंटल चूना एवं एक पैकेट ब्लीचिंग आवंटित किये गये हैं. संबंधित वार्ड जमादार अपने पार्षदों की अनुशंसा पर इसका छिड़काव घाट से लेकर विभिन्न पथों पर करेंगे.
छठ घाटों पर चल रहा अंतिम दौर का काम
छठ घाटों पर चल रहा अंतिम दौर का काम सोमवार दोपहर तक सभी काम हो जायेंगे पूरा : नगर आयुक्त फोटो संख्या- 16परिचय- गंगासागर तालाब में बनकर तैयार घाट फोटो संख्या- 18परिचय- हराही तालाब में घाटों का निर्माण करते लोग फोटो संख्या- 19परिचय- बागमती नदी के नारद घाट में बना छठ घाट दरभंगा : शहरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement