चुनाव परिणाम आने के बाद मोदी को जाना पड़ेगा विदेश : लालू दोनों भाई मिलकर बिहार को चमका देंगेबहेड़ी में की चुनावी जनसभाफोटो. 42परिचय. सभा को संबोधित करते लालू यादव़बहेड़ी़ राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बहेड़ी के शांतिनायक हाई स्कूल पर जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से महागंठबंधन की सरकार बनेगी. हम दोनों भाई मिल कर बिहार को चमका देंगे. श्री यादव ने कहा कि जुमलेबाज पीएम नरेन्द्र मोदी को बिहार के रिजल्ट के बाद सैर के लिए विदेश करने जाना पड़ेगा. उन्होंने मुझे शैतान कहा, जवाब में मैने ब्रहमपिचाश कहा. तालियों की गड़गराहट के बीच श्री यादव ने ठेठ भोजपुरी अंदाज में कहा कि बरहम पिचाश के भगावे के उपाय हमने बता देले वानी. सुखल मरचाई, पीला गोट में धुंआ करे के बाद बरहम पिचाश भाग जाई.श्री यादव ने कहा कि ऐसा घटिया प्रधानमंत्री उन्होंने अभी तक नहीं देखा. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि रोटी चढ़ल तावा में मोदी जरल हवा में. आरक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई माई का लाल दलित एवं पिछड़े का आरक्षण छीन नहीं सकता. उन्होंने 15 लाख रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे, राबड़ी एवं हमारे पुत्र-पुत्री के खाते में अभी तक एक करोड़ 70 लाख रुपये जमा हो जाते. हमलोग उसको चाभते रहते. इसे अब अमित साह जुमलेबाजी करार दे रहे हैं. पैट्रोल अमेरिका ने सस्ता किया. दाल का दाम मोदी ने बढ़ा दिया. बीफ विवाद पर बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने 40 हजार करोड़ के वीफ के निर्यात का सौदा कर लिया है. सभा को कांग्रेस के विधान पार्षद दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव सहित बेनीपुर प्रत्याशी सुनील कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया.
चुनाव परिणाम आने के बाद मोदी को जाना पड़ेगा विदेश : लालू
चुनाव परिणाम आने के बाद मोदी को जाना पड़ेगा विदेश : लालू दोनों भाई मिलकर बिहार को चमका देंगेबहेड़ी में की चुनावी जनसभाफोटो. 42परिचय. सभा को संबोधित करते लालू यादव़बहेड़ी़ राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बहेड़ी के शांतिनायक हाई स्कूल पर जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से महागंठबंधन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement