5 को दिखेगा एक्सपायर दवा का रियेक्सन : खेड़िया फोटो:::::21परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते राजद प्रत्याशी ओम प्रकाश खेडि़या दरभंगा : महागठंबंधन प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़िया ने शहर के सुन्दरपुर, बेलादुल्ला एवं कंगुवा गुमती आदि स्थानों का पैदल भ्रमण एवं खर्गा मंदिर सुन्दरपुर में एक सभा कर मतदाताओं से राजद के पक्ष में मतदान कर पुन: एकबार नीतीश कुमार कोे बिहार के मुख्यमंत्री पद पर आसीन करने की अपील की. श्री खेड़िया ने कहा कि एनडीए के शहरी क्षेत्र के उम्मीदवार ने मुझे एक्सपायरी दवा कहा तो इससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. क्योंकि जब एनडीए के चोटी के नेता ही सारी सीमाओं को लांघ कर अमर्यादित एवं ओछे बयान दे रहे हैं तो एक सामान्य नेता से क्या अपेक्षा की जा सकती है. एनडीए के केन्द्रीय नेतृत्व से लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं के पास सारगर्भित मुद्दे हैं ही नहीं, तो स्तरहीन एवं अनर्गल बयान नहीं देंगें तो क्या देंगे. एक्सपायर दवा शब्द का प्रयोग जिस छायावाद में किया गया है यह शोषितों, दलितों, महादलितों, सामाजिक न्याय एवं अकलियत के लोगों के मान सम्मान पर हमला है. एक्सपायर दवा का रियेक्शन 5 नवम्वर को दरभंगा शहर के 85 प्रतिशत मतदाता एकजुट होकर दिखलायेंगे. मौके पर संतोष पासवान पार्षद, सुरेश पासवान, नागेश ठाकुर, भोलू यादव, भरत महतो, भरत प्रसाद, भूषण प्रिन्स कुमार चौधरी, प्रकाश कुमार, इन्द्रदेव यादव एवं सत्येन्द्र ठाकुर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
5 को दिखेगा एक्सपायर दवा का रियेक्सन : खेड़िया
5 को दिखेगा एक्सपायर दवा का रियेक्सन : खेड़िया फोटो:::::21परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते राजद प्रत्याशी ओम प्रकाश खेडि़या दरभंगा : महागठंबंधन प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़िया ने शहर के सुन्दरपुर, बेलादुल्ला एवं कंगुवा गुमती आदि स्थानों का पैदल भ्रमण एवं खर्गा मंदिर सुन्दरपुर में एक सभा कर मतदाताओं से राजद के पक्ष में मतदान कर पुन: […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement