10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज एक के लिए:::::::::::मंडल कमीशन के समर्थन में भाजपा ने की थी वोटिंग: जेटली

पेज एक के लिए:::::::::::मंडल कमीशन के समर्थन में भाजपा ने की थी वोटिंग: जेटली लोहिया के ‘शिष्य’ जा बैठे कांग्रेस की गोद में कम सीट के बावजूद भाजपा ने नीतीश को बनाया था सीएममतदाताओं से की अपील, चौथे-पांचवें चरण में महागंठबंधन को लगा दें पोछाफोटो. 5 व 6परिचय. सभा को संबोधित करते वित्त मंत्री अरुण […]

पेज एक के लिए:::::::::::मंडल कमीशन के समर्थन में भाजपा ने की थी वोटिंग: जेटली लोहिया के ‘शिष्य’ जा बैठे कांग्रेस की गोद में कम सीट के बावजूद भाजपा ने नीतीश को बनाया था सीएममतदाताओं से की अपील, चौथे-पांचवें चरण में महागंठबंधन को लगा दें पोछाफोटो. 5 व 6परिचय. सभा को संबोधित करते वित्त मंत्री अरुण जेटली व मौजूद भीड़.सिंहवाड़ा/जाले. भाजपा के वरीष्ठ नेता व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस का विरोध कर अपनी राजनीति शुरू करने वाले, नेहरु जी के जमाने के प्रखर समाजवादी एवं कांग्रेस के सबसे बड़े विरोधी राम मनोहर लोहिया को अपना गुरु बताने वाले नीतीश कुमार लोहिया के विरोधी कांग्रेस के साथ हो गये. राहुल और सोनिया गांधी की गोद में जा बैठे़ भाजपा पर आरक्षण हटाने का आरोप लगाने वाले नीतीश कुमार को यह बात याद होनी चाहिए कि मंडल कमीशन के वक्त भाजपा ने मंडल कमीशन के समर्थन में वोट दिया था, जबकि संसद में सबसे कम बोलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ राजीव गांधी ने आरक्षण के विरोध में ढाई घंटे तक अपनी बातें रखी थी़ एनडीए वन की सरकार में कम सीट पर जीतकर विधानसभा में आने के बावजूद जिस भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी ससम्मान दिया था़ पांच साल चलने के बाद एनडीए 2 में इन्होंने खुद 140 सीट ले लिया और भाजपा को 100 सीट देने का काम किया था. आज महागंठबंधन ने उन्हें अपनी औकात पर लाकर रख दिया़ उनके हिस्से में मात्र एक सौ सीट ही मिली़ सूब में विकास की बात करनेवाले कभी भी लालू प्रसाद के साथ रहकर विकास नहीं कर सकते़ बुधवार को रामपुरा के एमबीडी इन्टर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जाले की उपस्थित जनता से कहा कि सूबे में एक ऐसी सरकार बनावें जो प्रधानमंत्री से लड़ाई के बदले उनके साथ मिलकर बिहार का विकास कर इसे अगली पंक्ति में लाकर खड़ा करे़ मजदूरों को काम, छात्रों को शिक्षा, रोगियों को समुचित इलाज एवं दवाइयां दे तथा बिहार के नौजवानों को रोजगार प्रदान करे़ उन्होंने जाले विधानसभा की जनता से अपील की कि जात-पात से ऊपर उठकर इस बार भाजपा प्रत्याशी जिवेश कुमार को जीतावें. भजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण में क्षेत्र की जनता ने महांगठबंधन को झाड़ू लगाकर साफ कर दिया है़ अब चौथे और पांचवें चरण के मतदाता मालिकों से अपील है कि वे अब पोछा लगाकर इसके समूल को नष्ट कर दें. जनसभा को राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा, उत्तरप्रदेश के बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री सजल झा, विधानसभा के प्रभारी संजीव बलिदानी, महिला मोर्चा की जिला मंत्री अंजनी निषाद एवं कानपुर के कविराज सतीश मकीजा ने भी संबोधित किया़ जाले मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न सभा का संचालन सिंहवाड़ा मंडल अध्यक्ष विनोद चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें