मतदान पदाधिकारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू दो पालियो में पीठासीन को पढाया गया कर्त्तव्य का पाठदरभंगा. आगामी 5 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में विभिन्न स्तर के मतदान पदाधिकारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण मंगलवार को प्लस टू सफी मुस्लिम हाई स्कूल एवं डा. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू हुआ. दूसरे चरण के प्रशिक्षण में पहले दिन पीठासीन पदाधिकारियों को एक बार फिर से कर्त्तव्य एवं जिम्मेवारियों का पाठ पढाया गया. दो पालियो में हुए प्रशिक्षण में कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से इवीएम संचालन की जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षु पीठासीन अधिकारियों को मॉकपोल, इवीएम सीलिंग से लेकर मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को दुहराया.मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न प्रपत्रों को भरने तथा वैलेट व कन्ट्रोल यूनिट जमा करने तक के विभिन्न चरणों की जानकारी दी गयी. इस बीच सभी पीठासीन पदाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया गया कि इवीएम संचालन में त्रुटि के जिम्मेवार होंगे.शहरी विधानसभा में लगातार हेाती रही पोस्टल वोटिंगप्रशिक्षण कें द्र पर मतदान कर्मियों के लिए विधानसभा क्षेत्रवार बूथ पर दिनभर मतदान होता रहा. शहरी विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अन्य विधानसभाकेंद्र पर छिटपुल मतदान हुआ. वहीं शहरी विधानसभा बूथ पर पूरे समय तक 25-30 मतदाताओं की कतार लगी रही. देर शाम 4 बजे भी कर्मी कतारमें देखे गये. निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के इस प्रयास का कर्मियाें ने भरपूर उपयोग किया तथा मतदान करते रहे. मतदानके बाद इन कर्मियों में भी इस बात का संतोष दिखा कि लोकपर्व मेंउन्होंने भी हिस्सा लिया. क ई कर्मियों का कहना था कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण में अन्य विधानसभा के बूथ पर भी अच्छी मतदान का प्रतिशत रहेगा.
BREAKING NEWS
मतदान पदाधिकारियों का दूसरे चरण का प्रशक्षिण शुरू
मतदान पदाधिकारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू दो पालियो में पीठासीन को पढाया गया कर्त्तव्य का पाठदरभंगा. आगामी 5 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में विभिन्न स्तर के मतदान पदाधिकारियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण मंगलवार को प्लस टू सफी मुस्लिम हाई स्कूल एवं डा. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुरू हुआ. दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement