सबका साथ सबका विकास भाजपा का लक्ष्य भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने की जाति-पात से उपर उठकर मतदान की अपीलफोटो. 20परिचय. वकालताखाना में अधिवक्ताओं से संपर्क करते भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगीदरभंगा. भाजपा सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है. सबका साथ सबका विकास हमारा ध्यये वाक्य है. यह सिर्फ बयानों तक ही सीमित नहीं है. जिन राज्यों में हमारी (भाजपा की) सरकार है, वहां यह चरितार्थ हो रहा है. चाहे वह पिछड़े राज्यों में शुमार मध्यप्रदेश हो या राजस्थान, या फिर उत्तरांचल. सभी प्रदेश आज विकास की चोटी पर लहरा रहे हैं. जब बिहार में भी भाजपा के नेतृत्व में राजग की सरकार बनेगी तब यह प्रदेश भी विकास की गंगा बहेगी. मिथिला अपने गौरवपूर्ण अतीत को हासिल करेगा. यह बात शहरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने कही. मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्र के बांकी बचे विकास कार्य के लिए चौथी बार मत के रूप में आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, रोजगार के लिए सूबे में चल रही परिवर्त्तन की बयार को यहां और गति दें. मंगलवार को श्री सरावगी ने समर्थकों के साथ कोठिया के कायस्थ टोला, कुम्हार टोला, लोहार टोला, मंडल टोला, कटहलवाड़ी के रेलवे कॉलोनी, दिवानी तकिया, बेला पेट्रोल पंप, भंडार चौक, बढ़ई टोला आदि में घर-घर जा कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की. इस दौरान लहेरियासराय वकालत खाना में अधिवक्ताओं से भी संपर्क किया. इसमें उनके साथ उपेंद्र पंडित, अमित श्रीवास्तव, कौशल महतो, सूरज राय, मो शाहजादे, नारायण मंडल, मो आजम, मो अकबर, जयनारायण राउत, डा. असीम मुखर्जी, कमलेश महासेठ, संजय महासेठ, सुशील महासेठ, अरूण मंडल, आदित्य नारायणा चौधरी मन्ना, सुनील कुमार कुंवर, शिवशंकर झा, अमरनाथ चौधरी, अरूण सिंह, आशुतोष कुमार, सियाराम चौधरी, शंकर प्रसाद जायसवाल सहित दर्जनों अन्य मौजूद थे.
सबका साथ सबका विकास भाजपा का लक्ष्य
सबका साथ सबका विकास भाजपा का लक्ष्य भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने की जाति-पात से उपर उठकर मतदान की अपीलफोटो. 20परिचय. वकालताखाना में अधिवक्ताओं से संपर्क करते भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगीदरभंगा. भाजपा सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है. सबका साथ सबका विकास हमारा ध्यये वाक्य है. यह सिर्फ बयानों तक ही सीमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement