दरभंगा : शहर की निगहबानी के लिए लगी तीसरी आंख खराब हो गयी है. शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों में यह काम नहीं कर रहा है. जाहिर तौर पर इससे पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. इसे लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह को पत्र भेजा है. खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है
. उल्लेखनीय है कि चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के नजरिए से शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कुल 63 कैमरे इसके लिए लगाये गये हैं. इसके जरिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की गतिविधि पर नजर रखी जाती है. इनमें 13 कैमरे खराब हो गये हैं. लिहाजा कई इलाके पुलिस महकमा की नजर से ओझल हो गये हैं, जिस वजह से एसएसपी ने पत्र लिखा है.
एसएसपी ने नगर निगम को कैमरा ठीक कराने का दिया निर्देश
एक साल पहले लगा कैमरा
गत 27 जुलाई 2017 को विधि-व्यवस्था बनाये रखने व अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से स्थल चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के अनुरोध पत्र को नगर निगम बोर्ड ने सर्व सम्मति से पास किया था. जानकारी के अनुसार निजी कंपनी द्वारा नगर में नि:शुल्क होर्डिंग प्रचार करने के एवज में 63 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये, जिसके जरिए सीधे पुलिस मुख्यालय से नजर रखी जाती है.
शहर की निगरानी में समस्या
एसएसपी के भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जेपी चौक, खानकाह चौक तथा इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों का भी कैमरे खराब पड़े हैं. त्योहार का मौसम है. इस पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा के नजरिये से निगरानी में समस्या आयेगी. एसएसपी श्री कुमार ने चिह्नित स्थलों पर लगे खराब सीसीटीवी कैमरा की मरम्मत के लिए संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से सत्यापन करा कार्रवाई करने को कहा है.