Bihar, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण के बगहा में मंगलवार को भूमि अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंचे बगहा-2 प्रखंड के सीओ रवि प्रकाश चौधरी पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस घटना में सीओ घायल हो गए. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बताया कि सीओ के दाहिने हाथ, मसूड़े और आंख में चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
कागजात दिखाने को कहा तो हाथापाई शुरू कर दी
घटना उस समय हुई जब सीओ रवि प्रकाश भूमि अतिक्रमण की जांच के लिए बगहा-2 प्रखंड के नरवल बरवल पंचायत के बरवल गांव पहुंचे थे. यहां प्लस-टू माध्यमिक विद्यालय के पीछे सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. जांच के दौरान सीओ ने मौके पर मौजूद लालबाबू गोंड से जमीन से जुड़े कागजात दिखाने को कहा. इस पर आरोपी ने न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि हाथापाई भी शुरू कर दी. धक्का-मुक्की में सीओ घायल हो गए.
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत स्थिति संभाली और आरोपी लालबाबू गोंड को पकड़ लिया. बाद में उसे पटखौली थाना पुलिस को सौंप दिया गया. सीओ रवि प्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान जमीन पर अतिक्रमण से संबंधित सामान डाला गया था. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
स्थानीय लोग बोले- लंबे समय से कब्जे की हो रही थी कोशिश
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरवल गांव में लंबे समय से सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिशें हो रही हैं. प्रशासन ने पहले भी कई बार ऐसे मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन विवाद थमता नहीं दिख रहा है. अधिकारियों का कहना है कि सरकारी भूमि की सुरक्षा और अवैध कब्जे को रोकने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले तक पहुंची नेपाल में मचे बवाल की आग, भारी संख्या में SSB मुस्तैद, हाई अलर्ट

