हरनाटांड़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की तसवीर बदलने के लिए कांग्रेस, राजद और जदयू की पार्टनरशीप हुई है. हम ऐसा बिहार बनायेंगे, जिसमें युवा, महिला, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक की समान भागीदारी होगी. हम भाजपा और आरएसएस वालों की तरह झूठ नहीं बोलते.
हम सच्चाई और ईमानदारी की बात करते हैं और चाहते हैं कि इसी सच्चाई और ईमानदारी के साथ बिहार का विकास हो. यहां के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़े. उन्हें बिहार में ही रोजगार मिले. वे वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के हरनाटांड़ हाइस्कूल के प्रांगण में चुनाव सभा में बोल रहे थे.
उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि एक साल पहले भाजपा और आरएसएस वालों ने झूठे वादे किये, जो पूरा नहीं हो सके. फिर बिहार के चुनाव में वे झूठे वादे कर रहे हैं. लेकिन, बिहार की जनता इस बार उनके झांसे में आनेवाली नहीं है. बिहार की जनता ने उनकी झूठ पकड़ ली है. हम भाजपा और आरएसएस को बिहार में रोकेंगे और इसके बाद बारी-बारी कर देश के अन्य प्रदेशों से भी भाजपा को उखाड़ देंगे.