बेतिया/नौतन : नरकटियागंज बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी को 7.10 लाख रुपये के साथ नौतन पुलिस ने बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे उस वक्त हिरासत में ले लिया, जब बीडीओ अपनी इनोवा गाड़ी से अपने ससुराल सीवान जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने बेतिया-गोपालगंज रोड के तिलंगही से समीप उन्हें रोक लिया.
इसके बाद उन्हेंथाने ले जाया गया. जहां उनसे पूछताछ की गयी. हालांकि बरामद रकम के बारे में बीडीओ संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. लिहाजा मामले को आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया गया है. इधर, रात भर थाने में बीताने के बाद गुरुवार की सुबह बीडीओ को पीआर बांड पर रिहा किया गया. जबकि उनकी इनोवा वाहन नौतन थाने में है.
जानकारी के अनुसार नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इनोवा कार में भारी मात्रा में नकदी लेकर एक व्यक्ति नौतन के रास्ते गोपालगंज जा रहा है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने तिलंगही गांव के समीप संदिग्ध कार से जा रहे एक युवक को रोका. कार की तलाशी लेने के दौरान उसमें रखे बैग में लाखों रुपये रखे हुए थे.
थानाध्यक्ष ने पूछा तो कार चला रहे बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी ने उन्हें पैसे के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी और बीडीओ को इनोवा कार समेत नौतन थाना ले गए. वहां दंडाधिकारी की मौजूदगी में पैसों की गिनती की गयी. जिसमें 7 लाख 10 हजार 24 रूपये बरामद हुए.