अचानक बदला मौसम का मिजाज, धूप की उम्मीद लगाये लोगों का बारिश से हुआ सामना
Advertisement
दो दिनों की राहत के बाद रिमझिम फुहारों के साथ फिर लौटी ठंड
अचानक बदला मौसम का मिजाज, धूप की उम्मीद लगाये लोगों का बारिश से हुआ सामना बेतिया : दो दिनों तक निकली धूप के बाद शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शुक्रवार को सुबह में बादल की ओट से अभी सूर्य की रोशनी के दर्शन हुए ही थे अचानक मौसम ने अंगड़ाई ले ली. […]
बेतिया : दो दिनों तक निकली धूप के बाद शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शुक्रवार को सुबह में बादल की ओट से अभी सूर्य की रोशनी के दर्शन हुए ही थे अचानक मौसम ने अंगड़ाई ले ली. बदली छायी और थोड़ी ही देर में रिमझिम फुहारे बरसने लगी. जब लोग सुबह माॅर्निंग वाॅक से वापस हुए तो उनका सामना बारिश से हुआ. सुबह 6 बजे से ही आसमान में काले बादल छाये रहे. करीब 9 बजे से बूंदाबादी होने लगी. लेकिन दोपहर बाद बूदों ने तेज बारिश का रूप ले लिया जो कई घंटों तक जारी रहा.
जिसके चलते ठंड ने यूटर्न ले लिया साथ ही मौसम भी सर्द हो चला. बारिश से जहां ठंड बढ़ गई तो वहीं लोगों को परेशानियों का सामना. बारिश से तापमान मेें भी गिरावट आई है. मौसम की मार का असर किसानों पर भी पड़ रहा है. बारिश के चलते फसलों को कोई खास नुकसान अभी नहीं हुआ है. बारिश के चलते पारा न्यूनतम 10 और अधिकतम 17 रहा. हालांकि तेज हवाओं के नहीं चलने से थोड़ी राहत रही, लेकिन पूरे दिन रूक रूक कर बारिश होने से जबरदस्त सर्दी का एहसास हुआ.
श्वास संबंधी बीमारियों के बढ़े मरीज : मौसम का असर लोगो के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. शहर के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज के अलावेे निजी नर्सिंग होम में मरीजों के आने का सिलसिला भी आंरभ हो गया है. जीएमसीएच के उपाधीक्षक डा. श्रीकांत दूबे ने बताया कि मौसम के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं. सांस से संबंधित बीमारी से पीडित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मौसम में बदलाव के साथ सावधानी रखने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement