चनपटिया : चनपटिया थाना में पदस्थापित एएसआई वंशीधर सिंह की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी. आनन-फानन में सहकर्मियों ने उन्हें चिकित्सा के लिए निजी नर्सिंग होम लेकर गये. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार को वे ड्यूटी पर किसी अनुसंधान में जाने के लिए तैयार हो रहे थे.
तभी अचानक से अपने रूम में गिर पड़े, जहां से उठाकर उन्हें नर्सिंग होम ले जाया गया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा द्वारा मोबाइल से उनके परिजनों को दी गयी. मृत वंशीधर भोजपुर जिला के कोइलवर थाना क्षेत्र के सोनाघाटा गावं के निवासी थे. वे फरवरी 2018 में सीतामढ़ी से चनपटिया थाना में पदस्थापित हुए थे.
उनके आकस्मिक निधन पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, कुमारबाग थानाध्यक्ष राजीव रजक, महेश प्रसाद गोंड़, निरंजन कुमार, संजय सिंह, देवशरण महतो, वरुण कुमार, उमाशंकर राम, उदय पासवान समेत सभी पुलिसकर्मियों ने शोक जताया और सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.