बेतिया : चिकित्सक, नर्स व मेडिकल स्टाफ को एडवांस तकनीक से अपडेट किया जायेगा. उन्हें प्रशिक्षण देकर बेहतर इलाज करने योग्य बनाया जायेगा. जच्चा-बच्चा सहित आम मरीजों की बेहतर देखभाल के लिये अब उन्हें आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा. संचालन के लिए समय-समय पर आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिये जायेंगे. इसके लिये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में स्किल लैब की स्थापना की जायेगी.
Advertisement
अस्पताल में स्किल लैब का होगा निर्माण
बेतिया : चिकित्सक, नर्स व मेडिकल स्टाफ को एडवांस तकनीक से अपडेट किया जायेगा. उन्हें प्रशिक्षण देकर बेहतर इलाज करने योग्य बनाया जायेगा. जच्चा-बच्चा सहित आम मरीजों की बेहतर देखभाल के लिये अब उन्हें आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा. संचालन के लिए समय-समय पर आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिये जायेंगे. इसके लिये गवर्नमेंट मेडिकल […]
विभागीय जानकारों की मानें तो स्किल लैब निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है. यदि सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा. स्किल लैब की स्थापना को लेकर चिकित्सक व नर्सों में काफी खुशी है. अब उन्हें भी देश-विदेश में विकसित आधुनिक चिकित्सा पद्धति से अवगत होने का अवसर प्राप्त होगा. इसको लेकर वे काफी उत्साहित हैं.
स्थल निरीक्षण काकार्य पूरा
स्किल लैब निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. स्थल निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है. बहुत जल्द निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. स्किल लैब स्थापित होने से चिकित्सक, नर्स व मेडिकल स्टाफ को अपडेट होने का अवसर प्राप्त होगा.
डॉ. विनोद प्रसाद, प्राचार्य, गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement