पंडई पुल के पास चहलकदमी करते बाघ को देखकर जान बचाकर भागा राहगीर
Advertisement
गौनाहा से दोमाठ जानेवाली सड़क पर दिखा बाघ, आवागमन हुआ ठप
पंडई पुल के पास चहलकदमी करते बाघ को देखकर जान बचाकर भागा राहगीर वनकर्मियों ने की जंगल से बाघ व बाघिन के साथ निकलने की पुष्टि गौनाहा : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज से सटे पंडई पुल के पश्चिम कच्ची सड़क पर सोमवार को सुबह के साढ़े छह बजे राहगीरों द्वारा बाघ को चहलकदमी […]
वनकर्मियों ने की जंगल से बाघ व बाघिन के साथ निकलने की पुष्टि
गौनाहा : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज से सटे पंडई पुल के पश्चिम कच्ची सड़क पर सोमवार को सुबह के साढ़े छह बजे राहगीरों द्वारा बाघ को चहलकदमी करते देखा गया है. इसको लेकर मंगुराहा से दोमाठ व गौनाहा से दोमाठ जानेवाली सड़क पर आवागमन प्रभावित हो गया है. बताया जा रहा है कि चहलकदमी करते हुए बाघ जब सड़क पर डटा हुआ था.
तब एक राहगीर भागकर अपनी जान बचाया तथा जोर-जोर से शोर मचाया, तब आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और जोर-जोर से शोर मचाये, तब बाघ ने रास्ता छोड़ गन्ने के खेत में घुस गया. इसके बाद से आसपास के इलाके के लोग दहशत में हैं. उधर वनकर्मियों ने स्वीकार किया कि जंगल से एक साथ नर बाघ व मादा बाघिन बाहर निकले हैं. वहीं मादा बाघिन रेलवे लाइन से पश्चिम रूपौलिया सरेह में देखी गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अभी बाघ सिंगासनी टोला के पास हमीद खां के गन्ने के खेत में ही ठहरा है. इसको लेकर सिंगासनी टोला सहित सिंगल टोला, नया टोला, दोमाठ, गौनाहा, और मनीटोला के ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर यह ग्रामीण अपने पशुओं को चराने इधर नहीं ले जा रहे हैं और नहीं पशुओं के चारे के लिए गन्ने के खेतों में ही जा पा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी लालबाबू यादव, हमीद खान, उमा राम, रीत मांझी, जगत पासवान आदि लोगों ने बताया कि यह बाघ बहुत बड़ा है.
क्योंकि पहले भी इधर सरेह में बाघ देखा गया हैं. लेकिन यह बाघ उनसे बहुत बड़ा है. इस संबंध में वनकर्मी सह केयर टेकर बिहारी महतो, रमजान मियां, छोटे लाल यादव, अब्दुल रहमान, रामाधार पासवान, उमेश पासवान, विकास उरांव आदि लोगों ने बताया कि आज रात में जंगल से एक नर और मादा दो बाघ निकल कर बाहर आ गये हैं.
मादा बाघिन रेलवे लाइन से पश्चिम रुपौलिया सरेह में गन्ना के खेत में देखी गयी है और यह नर बाघ दोमाठ सरेह में आ गया है. टाईगर टेकर बिहारी महतो ने बताया कि हमारे वनकर्मी दोनों तरफ इन नर व मादा बाघों की देखरेख में लगे हुए हैं. वही मंगुरहा वन क्षेत्रों के पदाधिकारी सुनिल कुमार पाठक ने बताया कि इस तरह की सूचना उन्हें वन कर्मियों से मिली है. इसलिए ज्यादा संख्या में वनकर्मियो को लगाया गया है. ताकि जंगल से निकले इन बाघों को अबिलंब वापस जंगल में पहुंचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement