21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना के शिकार हुए नरकटियागंज के चार मजदूर

छठ पूजा में आ रहे थे अपने घर गांवों में पसरा मातमी सन्नाटा नरकटियागंज : छठ पर्व पर अपने घर नरकटियागंज लौट रहे चार मजदूरों की मौत जम्मू के झाझर कोटली में हुए एक सड़क हादसे में हो गयी है. जबकि एक घायल होने की खबर है. इसकी सूचना मिलते ही गांवों में मातमी सन्नाटा […]

छठ पूजा में आ रहे थे अपने घर

गांवों में पसरा मातमी सन्नाटा
नरकटियागंज : छठ पर्व पर अपने घर नरकटियागंज लौट रहे चार मजदूरों की मौत जम्मू के झाझर कोटली में हुए एक सड़क हादसे में हो गयी है. जबकि एक घायल होने की खबर है. इसकी सूचना मिलते ही गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया.
नरकटियागंज एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गावं निवासी हरेराज ठाकुर, झझरी के फुलेना महतो, बरगजवा के जितेन्द्र साहु व इंदल चौधरी शामिल हैं. विस्तृत जानकारी के लिए जम्मू पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मृतक अनुमंडलीय क्षेत्र के अलग अलग जगहों के रहने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र के पांच मजदूर छठ पूजा में गुरूवार को जम्मू से अपने घर लौट रहे थे.
इसी बीच झझर कोटली थाना जम्मू के नजदीक सड़क हादसे में पांचों मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. इनमें से चार की मौत हो गयी. जबकि एक मो. मुमताज का इलाज जम्मू में झझर कोटली पुलिस करा रही है. इधर पोखरिया गांव में हरेराज का शव रविवार की देर रात घर आया. खबर मिलते ही आसपास के गांव के लोग हरेराज के घर के पास इकठ्ठा हो गये.
मुखिया प्रतिनिधि मो. चंसुर ने बताया कि हरेराज घर का अकेला सदस्य था. वह बाहर रह कर मेहनत मजदूरी का काम करता था. छठ पूजा में घर लौटने के दौरान उसके सड़क हादसे में मरने की खबर मिली. हरेराज की मौत की खबर मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. लोग देर रात तक उसके शव के आने के इंतजार में जमा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें