नरकटियागंज के पंडई चौक पर मची भगदड़, पहुंची पुलिस
Advertisement
विवाद में दवा व्यवसायी पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
नरकटियागंज के पंडई चौक पर मची भगदड़, पहुंची पुलिस नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई चौक पर बुधवार की देर रात बाइक सवार दो कतिपय लोगों में से एक ने दवा व्यवसायी विकास कुमार चौरसिया पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में दवा व्यवसायी बाल बाल बच गया. फायरिंग होने की सूचना मिलते […]
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई चौक पर बुधवार की देर रात बाइक सवार दो कतिपय लोगों में से एक ने दवा व्यवसायी विकास कुमार चौरसिया पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में दवा व्यवसायी बाल बाल बच गया. फायरिंग होने की सूचना मिलते ही पंडई चौक पर भगदड़ मच गयी. लोगों की भारी भीड़ दवा दुकान पर जमा हो गयी. फायरिंग की सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा सदल बल पंडई चौक पहुंचे और फायरिंग मामले में जांच पड़ताल शुरू की.
एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि पंडई चौक पर फायरिंग का मामला रुपयों के लेन देन को लेकर की गयी है. मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष को एफआइआर करने का निर्देश दे दिया गया है. आरोपितों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, दवा व्यवसायी विकास कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वो बुधवार को पंडई चौक अवस्थित अपनी दवा दुकान पर बैठा था.
रात्रि आठ बजे माल्दा गांव निवासी धीरज पांडेय उर्फ टुन्ना पांडेय उसकी दुकान पर पहुंचा और उसके सीने पर पीस्टल तान फायर कर दिया. गोली मिस करने के बाद वह दुबारा फायर करना चाहा, लेकिन वह शोर मचाने लगा और आसपास के दुकानदार जमा हो गये. लोगों को इकठ्ठा होता देख वह बाइक पर बैठ भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement