19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्वार्टर में चोरी, जांच को ले सीमा विवाद में फंसी मुफस्सिल व जीआरपी पुलिस

बेतिया : लॉ एंड आर्डर को लेकर भले ही कड़े एक्शन जारी किये गये हों. हर हाल में पीड़ित के एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई हो. बावजूद इसके पुलिस है कि सुधरती ही नहीं है. मामला रेलवे क्वार्टर में हुए चोरी से संबंधित है. यहां चोरों ने क्वाटर का ताला तोड़ लाखों का […]

बेतिया : लॉ एंड आर्डर को लेकर भले ही कड़े एक्शन जारी किये गये हों. हर हाल में पीड़ित के एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई हो. बावजूद इसके पुलिस है कि सुधरती ही नहीं है. मामला रेलवे क्वार्टर में हुए चोरी से संबंधित है. यहां चोरों ने क्वाटर का ताला तोड़ लाखों का सामान उड़ा लिया हैं, लेकिन इस मामले में जांच तो दूर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की जा रही है. सीमा विवाद में फंसी जीआरपी व मुफस्सिल थाने की पुलिस एक दूसरे के क्षेत्र का मामला बताकर कार्रवाई से पल्ला झाड़ रही है.

मामला स्टेशन के समीप रेलवे कॉलोनी क्वाटर का है. स्टेशन पर कार्यरत सिग्नल इंटरलॉकिंग मेंटनर मोहम्मद आलमगीर सोमवार की शाम अपने घर नरकटियागंज चले गए. बुधवार को वापस आने पर उन्होंने पाया की उनके क्वाटर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. सारे सामान बिखरे हुए हैं. उन्होंने चेक किया तो पाया कि लगभग लाख रुपए का सामान, कपड़े, आभूषण, चालिस हजार नगद गायब हैं और अलमीरा व गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था. इसकी सूचना लेकर जीआरपी थाना पहुंचे.
शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद जीआरपी के पदाधिकारियों ने मोहम्मद आलमगीर को मुफस्सिल थाना का मामला बताकर भेज दिया. मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर मामला जीआरपी थाने का बता दिया. दोनों थाने के इस प्रकार पल्ला झाड़ने के कारण आलमगीर अबतक मामले की प्रथमिकी दर्ज नहीं करा सके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें