28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण इंडिया फाइनेंस बैंक में हेराफेरी मामले में 13 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस की छापेमारी में उजागर हुआ था मामला, ग्राहकों के अरबों रुपये की हेराफेरी का है आरोप मामले की जांच में जुटी पुलिस, दो आरोपितों को भेजा गया जेल बेतिया : करोड़ों की हेराफेरी में सील किये गये सुप्रिया रोड स्थित स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मामले में पुलिस ने जांच शुरू […]

पुलिस की छापेमारी में उजागर हुआ था मामला, ग्राहकों के अरबों रुपये की हेराफेरी का है आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस, दो आरोपितों को भेजा गया जेल
बेतिया : करोड़ों की हेराफेरी में सील किये गये सुप्रिया रोड स्थित स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि गांव की महिलाओं के अरबों रुपये का लेन-देन किया गया. हालांकि, पैसे को बैंक में जमा करने की बजाय शाखा के मैनेजर व कर्मचारी अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा पैसा डकार ले रहे थे. इसका खुलासा तब हुआ, जब कंपनी की ओर से उसकी शाखा को बंद किया जाने लगा. नरकटियागंज में शाखा बंद करने के बाद बेतिया में छापेमारी कर इसे सील किया गया.
हालांकि मौके से मैनेजर फरार हो गया. थानाध्यक्ष एसबी ठाकुर ने बताया कि स्वर्ण इंडिया के कार्यालय में छापेमारी कर कम्प्यूटर, बही खाते को जब्त कर लिया है. वहीं मौके से धराए शिकारपुर के प्रकाश नगर निवासी चन्द्रमोहन कुमार तथा मझौलिया के धोकराहा निवासी कुंदन कुमार को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अब तक की छानबीन में यह मालूम चला है कि उस बैंक में ग्राहकों का बचत खाता खोलकर फिक्स डिपोजिट व रेकरिंग डिपोजिट कराया जाता था. गांव-गांव में एजेंट की बहाली कर कंपनी के अधिकारियों ने अरबों रुपये जमा करवाये, उसके बाद उस पैसे का बटवारा आपस में कर लिया. बता दें कि बीते शुक्रवार को पुलिस ने इस फाइनेंस बैंक की शाख में छापेमारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें