नरकटियागंज :पिपारा दिउलिया स्थित एसएसबी कैंप में चल रही बहाली प्रक्रिया के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख गांव निवासी शंभु प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार (20) के रूप में की गयी है. वहीं, दौड़ लगाने के दौरान एक अन्य युवक व तुरकौलिया पूर्वी चंपारण निवासी सुमित कुमार की हालत गंभीर हो जाने पर उसे पीएचसी अस्पातल लाया गया. वहां इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने बेतिया रेफर कर दिया.
Advertisement
एसएसबी की बहाली में दौड़ लगा रहे एक युवक की मौत
नरकटियागंज :पिपारा दिउलिया स्थित एसएसबी कैंप में चल रही बहाली प्रक्रिया के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख गांव निवासी शंभु प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार (20) के रूप में की गयी है. वहीं, दौड़ लगाने के दौरान एक अन्य युवक व तुरकौलिया पूर्वी […]
जानकारी के अनुसार, एसएसबी कैंप में चल रही बहाली के दौरान दोनों युवक दौड़ लगा रहे थे. इसी बीच अचानक दोनों गिर गये. इसके बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए एसएसबी के अधिकारी व जवान दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे.
लाया गया. अस्पताल में वह लगातार उल्टी कर रहा था. जबकि कौशल को देखकर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएसबी की ओर से मामले की सूचना शिकारपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर एसआइ प्रकाश कुमार सदल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. पुलिस मामले की अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं, एसएसबी 44वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement