बेतिया :स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की बोगी से 24 अदद बीयर व आठ अदद अंग्रेजी शराब समेत कुल 32 बोतल शराब रेल पुलिस ने जब्त करने में सफलता पायी है. हालांकि कोई आरोपित रेल पुलिस के हाथ नहीं लग सका और पुलिस को देखकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष सुदीन बसेरा ने बताया कि रात्रि में स्टेशन से गुजर रही ट्रेनों का गहन जांच अभियान चलाया गया.
इस क्रम में बेतिया स्टेशन पर स्पेशल समर एक्सप्रेस ट्रेन में जांच की. इस दौरान एसी बोगी के पीछे सामान्य बोगी में लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया गया. बैग के बारे में पूछे जाने पर किसी यात्री ने अपना बैग होने की बात नहीं स्वीकारी. बैग को खोला गया तो इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 8 अदद और किंगफिशर के 500 एमएल के 24 अदद बीयर का बोतल पाया गया. इस छापेमारी अभियान में सअनि सत्येंद्र कुंमार पांडेय, अशरफ जमाल, मनोज तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.