हरिनगर से घर लौटते समय लौरिया में हुआ हादसा
बेतिया/लौरिया :बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 के किनारे व लौरिया होंडा बाइक एजेंसी के समीप बोलेरो के ठोकर से बाइक पर सवार हरिनगर चीनी मिल के कर्मी मदन प्रसाद की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल पत्नी का इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव निवासी मदन प्रसाद हरिनगर चीनी मिल में कार्यरत थे. रविवार की अहले सुबह अपनी पत्नी भागमती देवी के साथ बाइक पर सवार होकर हरिनगर से अपने घर लौकरिया आ रहे थे. इस क्रम में जैसे ही वे लौरिया होंडा बाइक एजेंसी के समीप पहुंचे, बेतिया की ओर से जा रही बोलेरो ने बाइक में ठोकर मार दी.
इससे बाइक पर सवार दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. लौरिया पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर तत्काल घायल पति-पत्नी को लौरिया अस्पताल पहुंचायी, जहां से प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अब्दुल गनी ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को बेतिया रेफर कर दिया.
इस क्रम में बेतिया के छावनी जाते-जाते मदन प्रसाद की मौत हो गयी. फिर भी परिजन दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराये. जहां डॉक्टरों ने मदन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनकी पत्नी भागमती को पैर में चोट लगी है और इलाज जारी है. बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस बाइक को जब्त करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है.