बेतिया : शहर के एसबीआइ की मुख्य शाखा के सामने स्थित साईं मेडिको दवा दुकान में घुसकर दुकानदार के कर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में पिन्नू नामक व्यक्ति उक्त कर्मचारी को पीटते हुए दिख रहा है. तीन जून को हुई इस वारदात का वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आयी पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके लाल बाजार स्थित आवास पर छापेमारी की.
हालांकि, वह मौके पर नहीं मिला. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है. आरोपित पिन्नू राज्य की एक पूर्व मंत्री का भाई बताया जाता है. इस वजह से मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गयी है.
घटना का कारण कर्मी का काउंटर पर पैर रखकर बैठने व सम्मान में खड़ा नहीं होना बताया जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पिन्नू कुछ लोगों के साथ दवा दुकान में जाकर कार्यरत एक कर्मचारी की पिटाई करता है और उसे खींचकर दुकान से बाहर ले जाता है. इसके साथ ही ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पिन्नू दुकान मालिक को धमकी दे रहा है.
दुकान मालिक जगजीवन नगर निवासी सुरंजीत सौरभ ने बताया कि मंगलवार की रात पिन्नू कुछ लोगों के साथ आया. इस दौरान उनका कर्मचारी चरगाहां निवासी मनोज पटेल बैठा काउंटर पर बैठा था. आरोप है कि मनोज का पैर ऊपर में था. इसको लेकर पिन्नू भड़क उठा और काउंटर के अंदर घुसकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. दुकान मालिक का आरोप है कि इसके बाद सभी उसे दुकान के अंदर से खींचकर पावर हाउस चौक ले गये और वहां भी बुरी तरह से पीटा.
पुलिस ने मारा छापा, चारपहिया वाहन जब्त
मामले में एसपी जयंतकांत के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने आरोपित पिन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह व पुलिस पदाधिकारियों ने पिन्नू के पावर हाउस चौक स्थित आवास पर छापेमारी की. इस दौरान पिन्नू घर पर नहीं मिला, लेकिन वहां से पुलिस ने एक चारपहिया वाहन को जब्त किया है.