14 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थी बच्ची, इलाज के दौरान बुधवार की शाम बच्ची की हो गई मौत
Advertisement
इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
14 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थी बच्ची, इलाज के दौरान बुधवार की शाम बच्ची की हो गई मौत आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में मचाया बवाल, लगाए इलाज में लापरवाही का आरोप बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी विजय पासवान की 4 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की मौत इलाज के दौरान […]
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में मचाया बवाल, लगाए इलाज में लापरवाही का आरोप
बेतिया : मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी विजय पासवान की 4 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की मौत इलाज के दौरान एम जे के अस्पताल में हो गई परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा, जिसके उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना ने मामले को शांत कराया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठना गांव निवासी विजय पासवान की 4 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी विगत 14 मार्च को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई थी. इलाज के दौरान बुधवार की शाम बच्ची की अचानक मौत हो गई जिसे परिजनों ने आक्रोशित होकर अस्पताल में बवाल काटना शुरू कर दिया एवं तोड़-फोड़ करने लगे तभी अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना ने अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत कराया.
जिसके उपरांत परिजन बच्ची के शो को लेकर घर गए तब जाकर मामला शांत हुआ इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि यह बच्ची गंभीर रोग से ग्रसित थी. अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद भी यह घर जाना नहीं चाहते थे और बच्ची का इलाज नहीं करा रहे थे जिसमें बच्चे की मौत हो गई इसमें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement