चनपटिया : चनपटिया-बेतिया रेलखंड के कुमारबाग स्टेशन के समीप उच्च विद्यालय के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान चनपटिया नगर के वार्ड नं 3 निवासी असिन मियां के पुत्र अरमान मियां 21 वर्ष के रूप में हुई है.
घटना बुधवार की रात्रि की है. घटना के संबंध में कुमारबाग स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि उक्त युवक रात्रि में किसी ट्रेन से गिरने और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. इसकी जानकारी सुबह में हुई है.
घटना की सूचना पर पहुंचे, जीआरपी के एसआइ विजय कुमार साह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार वह दवा खरीदने के लिए बुधवार की शाम बेतिया गया हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.