शहर के दो, सिरसिया में तीन व नौतन से दो की हुई गिरफ्तार
पूछताछ में चोरी की बाइक का हुआ खुलासा
बेतिया : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए बेतिया पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गयी है. गड़बड़ी करने वालों की धर पकड़ के लिए सघन अभियान आरंभ कर दिया गया है. इस दौरान एसपी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग भी आंरभ कर दिया गया है.
जिले के सभी थानों की पुलिस द्वारा सुबह से लेकर देरशाम तक सड़कपर उतर कर वाहनों के कागजात, ट्रिपल लोडिंग, बगैर हेलमेट के बाइक सवारों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, नगर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि सिरिसिया ओपी क्षेत्र के मोतीपुर निवासी रोहित कुमार और बादल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
उनके पास से चोरी की बाइक जब्त की गई है. सिरिसिया के गरभुआ में पुलिस द्वारा जांच के दौरान चोरी की छह बाइक जब्त की गयी है. इस दौरान पुलिस ने छापामारी में 175 लीटर शराब भी जब्त की है. सिरिसिया ओपी प्रभारी पुणकाम सामर्थ ने बताया कि गरभुआ से चोरी की बाइक के साथ हीरा राम, राजेश कुमार एवं बुलेट पटेल को गिरफ्तार किया गया है. नौतन के खड्डा के समीप से चोरी की बाइक के साथ दो पकड़े गये हैं. पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.