लौरिया : थाना क्षेत्र की गोनौली पंचायत के बेलवा मोर गांव में लौरिया पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान पंद्रह लीटर अवैध शराब के साथ एक बाइक जब्त किया गया. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निसार अहमद ने बताया कि एक बाइक एवं पंद्रह लीटर अवैध शराब पकड़ा गया है. बाइक पर दो सवार […]
लौरिया : थाना क्षेत्र की गोनौली पंचायत के बेलवा मोर गांव में लौरिया पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान पंद्रह लीटर अवैध शराब के साथ एक बाइक जब्त किया गया.
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निसार अहमद ने बताया कि एक बाइक एवं पंद्रह लीटर अवैध शराब पकड़ा गया है. बाइक पर दो सवार व्यक्ति घटनास्थल पर बाइक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस छानबीन कर रही है. बाइक मालिक के नंबर का सत्यापन किया जा रहा है. बाइक नंबर बीआर-05आई 3334 है.
वहीं उत्पाद अधीक्षक के र्निदेश पर जांच करने तीन सदस्यीय टीम पहुंची. उत्पाद निरीक्षक राजकुमार चौधरी, अवर निरीक्षक रंजीव झा व सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जो बयान दर्ज है, सही पाया गया है. बुधवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस के पीछा करने के दौरान बाइक सवार भाग गये. वहीं रात्रि गश्ती में सअनि दिलीप तिवारी व सशस्त्र बल शामिल रहे.