चोरी. दवा व्यवसायी के घर को बनाया निशाना
Advertisement
ताला तोड़ कर उड़ायी दस लाख की संपत्ति
चोरी. दवा व्यवसायी के घर को बनाया निशाना शादी समारोह में पटना गये थे गृहस्वामी पटना से वापस लौटे तो टूटा था दरवाजा कैश सहित दस लाख के आभूषण चोरी मोतिहारी : शहर के गायत्री नगर मोहल्ला में चोरों ने सोमवार की रात एक दवा व्यवसायी के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. […]
शादी समारोह में पटना गये थे गृहस्वामी
पटना से वापस लौटे तो टूटा था दरवाजा
कैश सहित दस लाख के आभूषण चोरी
मोतिहारी : शहर के गायत्री नगर मोहल्ला में चोरों ने सोमवार की रात एक दवा व्यवसायी के घर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना को लेकर ओमश्री ड्रग एजेंसी के मालिक रितेश रवि उर्फ गुड्डू ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि सोमवार की दोपहर करीब दो बजे दिन में परिवार के साथ एक शादी-समारोह में पटना गया था.रात करीब डेढ बजे पटना से वापस लौटा तो घर के अंदर सारा समान बिखरा पड़ा था.
गोदरेज का चार आलमीरा के ताले टूटे थे. उसमें रखे करीब आठ लाख के सोने व चांदी का आभूषण और दो लाख 40 हजार कैश गायब था. उसने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गृहस्वामी ने बताया कि चोर घर के पीछे का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे थे. उसने बताया कि चांदी पर सोने की पॉलिस वाला आभूषण को चोरों ने हाथ नहीं लगाया. वह सुरक्षित है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इधर घटना को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी भय है.
स्माइकरों के जमघट का लगाया अारोप : गृहस्वामी रितेश रवि उर्फ गुड्डू ने बताया कि मोहल्ला में स्माइकरों का जमघट लगता है. सुबह करीब शाम तक अंजाम चेहरे बगीचा में खुलेआम स्माइक पीते रहते हैं. यह जानते हुए भी पुलिस अंजान बनी रहती है. उसने आशंका जतायी है कि स्माइकरों के द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement