मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित डा अतुल कुमार के नर्सिंग होम में उनके स्टॉफ व एक मरीज के परिजनों में जमकर मारपीट हुई. उसमें मरीज के दो परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Advertisement
नर्सिंग होम के स्टॉफ व परिजनों के बीच झड़प
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित डा अतुल कुमार के नर्सिंग होम में उनके स्टॉफ व एक मरीज के परिजनों में जमकर मारपीट हुई. उसमें मरीज के दो परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. घायलों में पश्चिमी […]
घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. घायलों में पश्चिमी चंपारण नानोसोती के अजय चौबे व अंकित चौबे शामिल है.घटना की सूचना पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ने नर्सिंग होम के चार स्टॉफ प्रदीप कुमार, गुलशन कुमार, सुधीर कुमार व ददन पाठक को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इधर घटना को लेकर घायल अजय चौबे ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि उसकी मां रामरती देवी को पथरी की शिकायत थी. चार दिनों ने नर्सिंग होम में भर्ती है. सोमवार को उनको आइसीयू से निकाल वार्ड में रखा गया. मंगलवार को कुछ रिश्तेदार मिलने आये थे. वार्ड में नाश्ता व खाना खा रहे थे. इस दौरान डा अतुल अपने आठ-दस स्टॉफ के साथ आकर वार्ड में गंदगी फैलाने की बात कहते हुए गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने लगे.विरोध करने पर नर्सिंग होम कर्मियों ने बेल्ट व डंडा से मारना शुरू कर दिया.
मारपीट के दौरान अंकित चौबे के पॉकेट से 40 हजार कैश भी छीन लिया.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. इधर डा आतुल कुमार से पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने मोबाइल रीसिव नहीं किया.
मरीज के वार्ड में गंदगी फैलाने को लेकर हुआ विवाद
पश्चिमी चंपारण की एक महिला का चल रहा इलाज
मरीज के दो परिजन घायल, सदर अस्पताल में भरती
नगर थाना में दिया आवेदन, चार स्टॉफ हिरासत में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement