होली में घर आनेवालों की बढ़ी परेशानी
Advertisement
टिकट के लिए मारामारी परेशानी. दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में दो माह तक नो रूम
होली में घर आनेवालों की बढ़ी परेशानी जानेवाली गाड़ियों में 15 दिन बाद मिलेगा टिकट ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान मोतिहारी : होली पर्व पर प्रदेश से घर आना अब रेल मार्ग से संभव नहीं है. अचानक प्रोग्राम टूर बनानेवाले अप्रवासियों को घर की जगह पर्व बाहर ही मनाना होगा. या फिर उन्हें वापसी […]
जानेवाली गाड़ियों में 15 दिन बाद मिलेगा टिकट
ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान
मोतिहारी : होली पर्व पर प्रदेश से घर आना अब रेल मार्ग से संभव नहीं है. अचानक प्रोग्राम टूर बनानेवाले अप्रवासियों को घर की जगह पर्व बाहर ही मनाना होगा. या फिर उन्हें वापसी के लिए विकल्प में सड़क व हवाई मार्ग से यात्रा करनी पड़ सकती है. चूकि पर्व को लेकर इनदिनों अधिकतर ट्रेनों में नो रूम चल रही है. खासकर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरनेवाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फूल चल रही हैं. अगले एक माह तक तमाम ट्रेनों में नो रूम लगा हुआ है. इससे लोगों को खासा परेशानी हो रही है. इनमें दिल्ली जानेवाली 12557 व 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट में यात्री भीड़ की स्थिति अन्य ट्रेनों की अपेक्षा ज्यादा ही है.
जानकार बताते हैं कि दिल्ली से आनेवाली सप्तक्रांति में तो अगले एक माह तक टिकट उपलब्ध नहीं है. इस ट्रेन में यात्री दबाव को देखते हुए लोग दिल्ली के अन्य ट्रेनों में टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं.
ट्रेवल एजेंसियों की कट रही चांदी: पर्व को लेकर ट्रेनों में यात्री भीड़ से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में यात्रा टिकट के लिए लोग आइआरसीटीसी से एप्रुफ एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रेनों में टिकट के लिए दोगुना तक की राशि वसूल हो रही है. फिर तत्काल टिकट के लिए तो पूछना ही नहीं है. भीड़ बढ़ने से ट्रेवल एजेंसियों की इनदिनों चांदी कट रही है.
एक पखवाड़ा तक इन ट्रेनों में सीट नहीं: रेलखंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस में अगले एक पखवाड़ा तक टिकट उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही चंपारण सत्याग्रह, अवध, सत्याग्रह, सद्भावना आदि ट्रेनों में भी टिकट नहीं मिल रही.
इन ट्रेनों में नो रूम
15654 अमरनाथ एक्स
1257 व 58 सप्तक्रांति एक्स
19269 पोरबंदर एक्स
12212 गरीब एथ एक्स
14016 सद्भावना एक्स
14010 चंपारण एक्स
13021 मिथिला एक्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement