अरेराज : शिव की सबसे प्रिय महीना सावन में एक माह तक चलने वाले प्रसिद्ध बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर मेला की तैयारी कर ली गयी है. जलाभिषेक के आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही हो, इसको लेकर अनुमंडल प्रशासन हर बिंदुओं पर तैयारी में जुटी हुई है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तम प्रकाश के लिए एक दर्जन स्थानों पर जेनसेट की व्यवस्था की गई है.
वही मुख्य चौक से मंदिर के आसपास व पड़ाव स्थलों पर साफ सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था की गई है. विधि व्यवस्था को लेकर तीन लेयर में नियंत्रणकक्ष से लेकर ड्रॉप व फिक्स गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सीओ वकील सिंह व ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा मुख्य चौक से मंदिर के आसपास के सड़क किनारे की अतिक्रमणकारियों को मंगलवार सुबह तक स्वेच्छा से हटाने की चेतावनी दी गयी है. वहीं, मांस-मछली दुकानदारों से एक माह तक शहर के बाहर दुकान चलाने का कड़ा निर्देश दिया गया.